नहीं पहुंचे कई अधिकारी, पंचायत समिति की बैठक स्थगित

नहीं पहुंचे कई अधिकारी, पंचायत समिति की बैठक स्थगित जनप्रतिनिधियों में आक्रोश, 29 दिसंबर को होगी अगली बैठक 27 विभागों के अधिकारियों को होना था शामिल, 11 अधिकारी रहे उपस्थित, 16 रहे नदारद प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) अधिकारियों की लापरवाही व उदासीन रवैये के चलते शुक्रवार को भभुआ प्रखंड पंचायत समिति की होनेवाली बैठक स्थगित कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:51 PM

नहीं पहुंचे कई अधिकारी, पंचायत समिति की बैठक स्थगित जनप्रतिनिधियों में आक्रोश, 29 दिसंबर को होगी अगली बैठक 27 विभागों के अधिकारियों को होना था शामिल, 11 अधिकारी रहे उपस्थित, 16 रहे नदारद प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) अधिकारियों की लापरवाही व उदासीन रवैये के चलते शुक्रवार को भभुआ प्रखंड पंचायत समिति की होनेवाली बैठक स्थगित कर दी गयी. बैठक में अधिकारियों के नहीं पहुंचने से जन प्रतिनिधियों में खासा आक्रोश दिखा व प्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी से लेकर सरकार को पत्र लिख कर की है और जवाबदेह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है.शुक्रवार को प्रखंड स्थित बहुउद्देशीय भवन में आयोजित इस बैठक में जिले के 27 विभागों के अधिकारियों को शामिल होना था. अन्य विभागों के अधिकारी तो बैठक में उपस्थित थे, लेकिन आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, विद्युत, भभुआ अंचलाधिकारी सहित 16 विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे. काफी इंतजार के बाद भी जब अधिकारियों की उपस्थिति दर्ज नहीं हुई, तो बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह व प्रखंड प्रमुख कुसुम देवी ने बैठक स्थगित कर दी और जनप्रतिनिधियों की सहमति से बैठक की अगली तारीख 29 दिसंबर को तय कर दी. बैठक के स्थगित हो जाने से जनप्रतिनिधि काफी आक्रोशित दिखे. इस संबंध में प्रखंड प्र्रमुख कुसुम देवी ने बताया कि अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. मुखिया रामयश कुशवाहा का कहना था कि अधिकारियों के द्वारा पंचायत समिति के बैठक में उदासीन रवैया अपनाया जाता है. इसी के चलते अधिकारी इस बैठक में शामिल नहीं होते और बैठक को स्थगित करना पड़ता है………………फोटो………………..6.बैठक का विरोध कर बाहर खड़े जनप्रतिनिधि

Next Article

Exit mobile version