अब सीधे लाभुकों के खाते में जायेंगे इंदिरा आवास के रुपये

राशि पहुंचते ही एसएमएस से मिलेगी सूचना 2954 लाभुकों को होगा फायदा भभुआ (नगर) : अब इंदिरा आवास के लाभुकों को मिलने वाले रुपये सीधे उनके खाते से दिये जायेंगे. इएफएमएस (इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम) से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सीधे लाभुकों के खाते में राशि भेजी जायेगी. इसके अलावा खाते में राशि ट्रांसफर होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:27 AM
राशि पहुंचते ही एसएमएस से मिलेगी सूचना
2954 लाभुकों को होगा फायदा
भभुआ (नगर) : अब इंदिरा आवास के लाभुकों को मिलने वाले रुपये सीधे उनके खाते से दिये जायेंगे. इएफएमएस (इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम) से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सीधे लाभुकों के खाते में राशि भेजी जायेगी.
इसके अलावा खाते में राशि ट्रांसफर होते ही लाभुकों द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर उन्हें तुरंत सूचना भी उपलब्ध हो जायेगी. यह नियम इस वित्तीय वर्ष 2015-16 से लागू किया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लाभुकों के खाते में इंदिरा आवास की पहली किस्त की राशि भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो एक हफ्ते तक सभी चयनित लाभुकों को प्राप्त हो जायेगी. इंदिरा आवास के पहली किस्त के रूप में 37 हजार पांच सौ रुपये सीधे उनके खाते में जायेंगे.
इसके लिए जिले के 2954 लाभुकों का चयन किया गया है. इस व्यवस्था के लागू हो जाने से इंदिरा आवास के लाभुकों को अनावश्यक परेशानी से छुटकारा मिलेगा. पहले इंदिरा आवास के रुपये पाने के लिए लाभुकों को काफी चक्कर लगाना पड़ता था. ऐसे में उन्हें आर्थिक व मानसिक दोनों तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. इस व्यवस्था के लागू हो जाने से अब काफी सहूलियत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version