एथलेटक्सि मीट में बच्चों ने दिखाया जौहर

एथलेटिक्स मीट में बच्चों ने दिखाया जौहर रामगढ़ हाइस्कूल में हुई प्रतियोगिताप्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर)हाइस्कूल के मैदान में शनिवार को जूनियर एथलेटिक्स मीट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सीआरसी के 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कबड्डी, रिले दौड़, कविता, पेंटिंग व क्विज आदि में छात्र-छात्राओं ने अपने कला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:52 PM

एथलेटिक्स मीट में बच्चों ने दिखाया जौहर रामगढ़ हाइस्कूल में हुई प्रतियोगिताप्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर)हाइस्कूल के मैदान में शनिवार को जूनियर एथलेटिक्स मीट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सीआरसी के 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कबड्डी, रिले दौड़, कविता, पेंटिंग व क्विज आदि में छात्र-छात्राओं ने अपने कला का प्रदर्शन किया. क्विज में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर बन्नीपुर विद्यालय के एक छात्र व बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर संगीता कुमारी रहीं. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोड़सरा की अंशु कुमारी, बालक वर्ग में दीपक कुमार को मिला. कविता में मनीष यादव व बालिका वर्ग में कविता कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किये. वहीं 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान बालक वर्ग में बन्नीपुर के विशाल वर्मा व बालिका वर्ग में छेवरी की पिंकी कुमारी को मिला. 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान गोड़सरा के रोहित सिंह एवं बालिका वर्ग में चांदनी कुमारी को प्राप्त हुआ. वहीं 4/100 के रिले दौड़ में रितेश कुमार नोनार, निलेश कुमार व अमन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं कविता में आदित्य सिंह, वाद-प्रतियोगिता में अजीत कुमार, चांदनी कुमारी. कहानी प्रतियोगिता में निशांत कुमार, विशाल कुमार चौधरी, अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडल के रूप में दयानंद सिंह, रवि सिंह,अशोक सिंह,ज्योति कुमारी, सुनीता कुमारी, रणजीत कुमार आदि कई शिक्षकों मौजूद थे. फोटो:-1.दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र

Next Article

Exit mobile version