अतक्रिमण की चपेट में पियां गांव का उप स्वास्थ्य केंद्र

अतिक्रमण की चपेट में पियां गांव का उप स्वास्थ्य केंद्र यहां चिकित्सक भी नहीं पहुंचते प्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर) कुदरा की सीमा पर स्थित भभुआ प्रखंड का उप स्वास्थ्य केंद्र, पियां इन दिनों अतिक्रमण की चपेट में है. गौरतलब है कि महुअत पंचायत के कई गांवों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर इस उप स्वास्थ्य केंद्र खोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:52 PM

अतिक्रमण की चपेट में पियां गांव का उप स्वास्थ्य केंद्र यहां चिकित्सक भी नहीं पहुंचते प्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर) कुदरा की सीमा पर स्थित भभुआ प्रखंड का उप स्वास्थ्य केंद्र, पियां इन दिनों अतिक्रमण की चपेट में है. गौरतलब है कि महुअत पंचायत के कई गांवों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर इस उप स्वास्थ्य केंद्र खोला गया था, ताकि इलाके के लोगों का तत्काल प्राथमिक उपचार हो सके. लेकिन यहां चिकित्सकों के नहीं पहुंचने व विभाग के जिम्मेवार लोगों द्वारा समय पर निरीक्षण नहीं करने से उप स्वास्थ्य केंद्र बदहाल हो गया है. क्या कहते हैं ग्रामीण गांव के शामिल ददन सिंह, अनिल यादव, नचक राम,रामबली कुशवाहा आदि कहते हैं कि यहां चिकित्सकों के नहीं मिलने से मरीजों के इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. ऐसे में मरीजों की हालत कुदरा व भभुआ पहुंचते-पहुंचते गंभीर हो जाती है. वहीं इस इस उप स्वास्थ्य केंद्र से सटे गांव के कुछ लोगों द्वारा बोझा रख कर अतिक्रमण किया गया है. साफ-सफाई के दृष्टि से भी यहां विभाग का कोई लोग समय-समय पर निरीक्षण भी नहीं करता. उपाधीक्षक डॉ प्रह्लाद सिंह कहते हैं कि इसकी जिम्मेवारी व जवाबदेही सदर पीएचसी के प्रभारी की होती है. यह मेरे संज्ञान में अभी आया है. फोटो:- 8.अतिक्रमण के चपेट में बंद पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र पियां

Next Article

Exit mobile version