सामान लाने से मना करने पर दादी व नाती को पीटा भभुआ(सदर). दुकान से समान लाने से मना करने पर बिफरे एक युवक ने एक छात्र व उसकी दादी की पिटाई कर दी. युवक की पिटाई से छात्र व उसकी दादी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी गोपी साह का नाती अंगद कुमार शनिवार की सुबह नौ बजे घर से पढ़ने के लिए विद्यालय जा रहा था. इसी दौरान गांव के ही गुरुदेव पांडेय ने छात्र को दुकान से सामान लाने खातिर बुलाया. इस पर छात्र ने स्कूल जाने की बात कह सामान लाने से इनकार कर दिया. इस पर बौखलाये युवक ने छात्र की पिटाई कर दी. छात्र ने इस पिटाई के बारे में घर जाकर अपने परिजनों से बताया तो छात्र की दादी कमलावती देवी इसका उलाहना लेकर युवक के घर पहुंचीं. लेकिन, युवक ने इस वृद्ध को भी नहीं बख्शा व उसे भी पीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद लोगों के जुटने पर मामला शांत हुआ और घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस मामले में युवक की पिटाई से घायल हुई महिला द्वारा नगर थाने में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फोटो:-9.घायल महिला का इलाज करते चिकित्सक
सामान लाने से मना करने पर दादी व नाती को पीटा
सामान लाने से मना करने पर दादी व नाती को पीटा भभुआ(सदर). दुकान से समान लाने से मना करने पर बिफरे एक युवक ने एक छात्र व उसकी दादी की पिटाई कर दी. युवक की पिटाई से छात्र व उसकी दादी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी गोपी साह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement