प्रभार के लिए हो रही जंग चैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय ऐसे हैं, जहां प्रभार के लिए लगातार जंग जारी है. शिक्षकों में हो रही इस जंग के कारण विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. इन विद्यालयों में वरीय शिक्षकों के स्थान पर अभी भी कनीय शिक्षक प्रभार में बने हुए हैं. इनमें से तो कुछ विद्यालयों में प्रभार सौंपने का विभागीय आदेश भी जारी हो चुका है, फिर भी इन शिक्षकों द्वारा अधिकारियों के आदेशों का अवहेलना की जा रही है. शनिवार को निरीक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा नंद मिश्रा बरडिहां पहुंचे तो पाया कि वहां अभी भी कनीय शिक्षिका सीता कुमारी प्रभार में बनी हुई हैं, जबकि इस विद्यालय में स्नातक शिक्षिका वंदना कुमारी कार्यरत हैं. प्रभार सौंपने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पत्र निर्गत किया जा चुका है. लेकिन, प्रभार सौंपने के नाम पर बहस को उतारू व विभागीय आदेश के अवहेलना के आरोप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उक्त शिक्षिका का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी से निलंबन की अनुशंसा करने की बात कही गयी. साथ ही कहा कि जहां भी इस प्रकार का विवाद पाया गया तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. अभी भी हो रहा त्रुटिपूर्ण वेतन भुगतानचैनपुर (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. वेतन निर्धारण मे हुई गड़बड़ी के कारण कई शिक्षकों को निर्धारित वेतन से काफी कम वेतन मिल रहा है. जुलाई व अगस्त माह में की त्रुटिपूर्ण वेतन भुगतान होने की जानकारी होते ही शिक्षक इसमें सुधार के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने लगे और जैसे तैसे इसमें सुधार भी करा लिया. इसके बावजूद हाल ही में सितंबर महीने के वेतन भुगतान के बाद यह समस्या जस की तस बरकरार है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद मिश्रा ने बताया कि जिन शिक्षकों के वेतन निर्धारण में त्रुटि हुई है. इसमें सुधार करते हुए शेष राशि को एरियर के रूप में उन्हेंं दिया जायेगा. शंकुल संसाधन केंद्र पर हुई तरंग प्रतियोगिता चैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र संस्कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट मीट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें संकुलाधीन सभी मध्य विद्यालयों के चयनित छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें लंबी कूद, ऊंची कूद व संगीत आदि मुख्य थे. इसमें फरहीनाज, स्वाति कुमारी व अरुण कुमार सहित आदि ने बाजी मारी. इस मौके पर उमेश प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे. दबंगों ने गांव का काटी मातर गांव की बिजली अंधेरे में डूबा गांवप्रतिनिधि, भगवानपुर (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र के मातर गांव के बिजली का तार दबंगों ने काट दिया है. इससे पूरा गांव अंधेरे में तब्दील हो गया है व लोग लालटेन के सहारे जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सात से आठ वर्ष से बिजली है. बिजली का तार डिहा गांव से गुजर कर आता है. डिहा गांव में ही कुछ दबंग किस्म के किसानों के खेत हैं. ये किसान खेत का पटवन करने के लिए मातर गांव के ट्रांसफॉर्मर से अवैध रुप से बिजली का तार खींचने लगे. इस बात का मातर गांव के लोगों ने विरोध किया तो दबंगों ने 1100 वोल्टेज के तार को काट कर गिरा दिया, जिससे पूरा गांव अंधेरे में हैं. विधायक ब्रिजकिशोर बिंद ने बताया कि गांव की बिजली को बाधित करना अमानवीय है. तत्काल बिजली विभाग के इंजीनियर से बात कर लाइट जोड़ी जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋतुरंजन कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मियों से बात कर बिजली को तुरंत चालू कराया जायेगा. नि:शकतों की कार्यशाला 22 दिसंबर को भभुआ(ग्रामीण). श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 22 दिसंबर नि:शक्तों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में नि:शक्तजनों के अधिकार, अवसर व चुनौतियों के विषय पर कार्यशाला का आयोजन होगी इसमें जिले के सभी नि:शक्त भाग ले सकते हैं. उक्त आशय की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी निशांत कुमार सिन्हा ने दी. अर्थमूवर के धक्के से युवक घायलकर्मनाशा (कैमूर). दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के पास जीटी रोड पर अर्थमूवर के धक्के से धरहरा गांव के बाइक सवार उमेश शर्मा (23) गंभीर रुप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को पीएचसी में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. चिकित्सक दिनेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि युवक के सीने में गंभीर चोट आयी है व उसका पैर भी टूट गया है.
BREAKING NEWS
प्रभार के लिए हो रही जंग
प्रभार के लिए हो रही जंग चैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय ऐसे हैं, जहां प्रभार के लिए लगातार जंग जारी है. शिक्षकों में हो रही इस जंग के कारण विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. इन विद्यालयों में वरीय शिक्षकों के स्थान पर अभी भी कनीय शिक्षक प्रभार में बने हुए हैं. इनमें से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement