स्टूवरगंज से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

मोहनिया (कैमूर) : स्थानीय स्टूवरगंज बाजार से गुरुवार को प्रशासन ने दल बल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया. गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रभात खबर ने अतिक्रमण की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके मद्देनजर सीओ, थानाध्यक्ष ने पहुंच कर अवैध रूप से सब्जी दुकान,ठेला को बल पूर्वक हटाया. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 3:22 AM

मोहनिया (कैमूर) : स्थानीय स्टूवरगंज बाजार से गुरुवार को प्रशासन ने दल बल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया. गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रभात खबर ने अतिक्रमण की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

जिसके मद्देनजर सीओ, थानाध्यक्ष ने पहुंच कर अवैध रूप से सब्जी दुकान,ठेला को बल पूर्वक हटाया. इस संबंध में एसडीओ खुर्शीद अनवर सिद्दीकी ने बताया कि नो वेंडर जोन का बोर्ड लगा दिया गया है. यदि पुन: अतिक्रमणकारी वहां दुकान व ठेला लगाते हैं तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

3100 रुपये जुर्माना

गुरुवार को स्टुवरगंज व मुख्य पथ पर गिट्टी गिराना महंगा पड़ गया और 3100 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान उक्त बाजार के मुख्य पथ पर शिव शंकर प्रसाद सेठ द्वारा गिरायी गयी. गिट्टी पर एसडीओ की नजर पड़ गई.तत्काल कार्रवाई करते हुए 3100 का जुर्माना लगाया.

इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया है. इसी दौरान तीन ठेलों को भी बरामद किया गया,उनसे भी जुर्माना वसूलने की कार्रवाई चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version