15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंंट निकालने के दौरान गिरी दीवार, एक व्यक्ति घायल

ईंंट निकालने के दौरान गिरी दीवार, एक व्यक्ति घायल पुसौली(कैमूर). स्थानीय अमिरथा गांव के पास अर्ध निर्मित पुल से ईंट निकालने के दौरान रविवार की सुबह दीवार गिरने से एक व्यक्ति दब कर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार अमिरथा गांव के विजय पासवान रविवार की सुबह अमिरथा के पास अर्ध निर्मित पुल से ईंट […]

ईंंट निकालने के दौरान गिरी दीवार, एक व्यक्ति घायल पुसौली(कैमूर). स्थानीय अमिरथा गांव के पास अर्ध निर्मित पुल से ईंट निकालने के दौरान रविवार की सुबह दीवार गिरने से एक व्यक्ति दब कर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार अमिरथा गांव के विजय पासवान रविवार की सुबह अमिरथा के पास अर्ध निर्मित पुल से ईंट निकाल रहे थे. अचानक ईंट की दीवार शरीर पर ही गिर गयी. इसके कारण वह जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंचे ग्रामीण उसे इलाज के लिए पुसौली के एक निजी अस्पताल में ले आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कुदरा भेज दिया गया. कुदरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद उसे नारायण मेडिकल जमुहार रेफर किया गया. डॉक्टर के मुताबिक विजय पासवान को पैर व छाती में चोटें आयी हैं. .फोटो:-10.घायल का इलाज करते डॉक्टर तेग बहादुर का मना शहीदी गुरु पर्व कुदरा(कैमूर). एनएच दो पर स्थित गुरू नानक नगर के गुरुद्वारा में रविवार को श्री गुरु सिंह सभा में 341-42 वां पवन पवित्र शहीदी पर्व मनाया गया. इसमें अखंड पाठ, शबद कीर्तन, गुरुवाणी व लंगर का आयोजन किया गया. इस दौरान सासाराम, डेहरी गुरुद्वारा से लोग चार बसों से शहीदी पर्व में शामिल हुए. साथ ही स्थानीय बीडीओ जनप्रतिनिधि सहित कई समाजसेवी ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया. आयोजनकर्ता के रूप में गुरुद्वारा के प्रबंधक लालजी सिंह,भुनेश्वर सिंह सहित कई लोगांे ने अहम भूमिका निभायी. फोटो:-12.भजन,कीर्तन करते लोग गुरुद्वारे में प्रदूषण विभाग ने शिविर लगा सुनीं समस्याएं कर्मनाशा(कैमूर). दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के कुड़ारी गांव में रविवार को प्रदूषण विभाग द्वारा शिविर लगा कर पर्यावरण संबंधी लोक सुनवाई की गयी. इसमें छांव गांव के गजानंद यादव ने ग्रामीणों की तरफ से आवेदन देकर कहा है कि रोड के दक्षिणी इलाके में पहले से स्थापित कल कारखानों से निकल रहे धुएं फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ग्रामीण इलाकों में फैक्ट्रियों के प्रदूषण के चलते आमजन में तरह-तरह की बीमारियां फैलने की पूरी संभावना है. ऐसे में कारखानों के बढ़ने से और प्रदूषण बढ़ेगा. गौरतलब है कि कुड़ारी गांव के पास रीनम ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 12 लाख टन प्रतिवर्ष उत्पादन करने के लिए सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है. इसकी स्वीकृति से पूर्व प्रदूषण अधिकारियों द्वारा शिविर लगा कर जन शिकायत सुनी गयीं. इस दौरान उद्योग विभाग के प्रबंधक नरेंद्र शर्मा,प्रदूषण पदाधिकारी एसपी राय,बीडीओ रवींद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें