क्रिसमस सर्फि तोहफे पाने का नहीं,खुशियां बांटने का भी त्योहार
क्रिसमस सिर्फ तोहफे पाने का नहीं,खुशियां बांटने का भी त्योहार फोटोक्रिसमस डे को लेकर चल रही है जोर-शोर से तैयारी बाजार में आया सांता व क्रिसमस ट्री का गिफ्ट प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) क्रिसमस सुनते ही सबसे पहले सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री की याद आती है. हर साल 25 दिसंबर को मनाये जाने वाले क्रिसमस […]
क्रिसमस सिर्फ तोहफे पाने का नहीं,खुशियां बांटने का भी त्योहार फोटोक्रिसमस डे को लेकर चल रही है जोर-शोर से तैयारी बाजार में आया सांता व क्रिसमस ट्री का गिफ्ट प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) क्रिसमस सुनते ही सबसे पहले सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री की याद आती है. हर साल 25 दिसंबर को मनाये जाने वाले क्रिसमस से कई रोचक बातें जुड़ी हैं. वैसे इस त्योहार पर खुशियों के रूप में उपहार भेंट करने किया जाता है. इसलिए कई लोग सांता के वेश में जरूरतमंदों को वस्तु एक दूसरे को भेंट करते हैं. शहर में भी क्रिसमस डे को लेकर खासा उमंग है. खास कर ईसाई धर्म के लोगों में इस पर्व को धूम धाम से मनाने को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. वहीं बाजार में भी सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री के गिफ्ट्स लोगों को लुभा रहे हैं. इसमें से मुख्य रूप से सांता की ड्रेस, टोपी, मुखौटा शामिल है. इसके अलावा गिफ्ट सेंटरों पर स्पेशल रूप में तैयार ट्री, प्रभु यीशु, माता मरियम की मूर्ति, आकर्षक कार्ड, लाइट साउंड क्रिप्स के साथ आकर्षक डोर वेल भी मैरी क्रिसमस का संदेश दे रही है. इसके अलावा स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिसमस की तैयारी की जा रही है. शहर के नगर थाने के पीछे स्थित चर्च में भी इसाइयों द्वारा क्रिसमस के स्वागत की तैयारियां की जा रही है. चर्च को रंग बिरंगी-रोशनियों से सजाया जा रहा है. शहर के डैनियल, रोबिन व इनोक का कहना है कि क्रिसमस सभी को सुखमय जीवन बिताने का संदेश देता है.क्रिसमस के दौरान ही नहीं बल्कि हर पल जिंदगी में ऐसी ही उर्जा का समावेश हो यही प्रभु की इच्छा है.