होम ऋण नहीं जमा करनेवाले के विरुद्ध शाखा प्रबंधक ने दायर किया परिवाद
होम ऋण नहीं जमा करनेवाले के विरुद्ध शाखा प्रबंधक ने दायर किया परिवाद भभुआ(कोर्ट). पंजाब नेशनल बैंक भभुआ शाखा के प्रबंधक कृष्णकांत तिवारी ने धारा 420 के तहत दो लोगोके ऊपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष परिवाद पत्र दायर किया है. भभुअ वार्ड नंबर 18 निवासी अनिल कुमार तिवारी ने मकान ऋण 19.03.10 को आठ […]
होम ऋण नहीं जमा करनेवाले के विरुद्ध शाखा प्रबंधक ने दायर किया परिवाद भभुआ(कोर्ट). पंजाब नेशनल बैंक भभुआ शाखा के प्रबंधक कृष्णकांत तिवारी ने धारा 420 के तहत दो लोगोके ऊपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष परिवाद पत्र दायर किया है. भभुअ वार्ड नंबर 18 निवासी अनिल कुमार तिवारी ने मकान ऋण 19.03.10 को आठ लाख पचास हजार लिये और मोहनिया निवासी जलेश्वर सिंह के बेटे राजकुमार सिंंह जो वर्तमान में उपविकास आयुक्त कार्यालय विकास शाखा समाहरणालय में कार्यरत हैं, उन्होंने 25.09.2012 को होम ऋण लिया. दोनों लोगों को ऋण जमा करने के लिए 5.11.15 कापे नोटिस भी निर्गत की गयी. इन लोगों के द्वारा ऋण चुकता करने के लिए जो चेक दिया गया था खाते में राशि कम होने के कारण बाया. इन लोगों के ऊपर 10 लाख से अधिक का बकाया है.