कर्मचारी संघ की बैठक में संघर्ष का आह्वान

कर्मचारी संघ की बैठक में संघर्ष का आह्वान बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सदर अस्पताल परिसर में की बैठक भभुआ (सदर). अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने एक बैठक कर संघर्ष का आह्वान किया. सदर अस्पताल परिसर में आयोजित इस बैठक में सरकार से मांग की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:28 PM

कर्मचारी संघ की बैठक में संघर्ष का आह्वान बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सदर अस्पताल परिसर में की बैठक भभुआ (सदर). अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने एक बैठक कर संघर्ष का आह्वान किया. सदर अस्पताल परिसर में आयोजित इस बैठक में सरकार से मांग की गयी कि पटना स्थित संघ भवन का नामकरण राधा रमण सिन्हा के स्मृति में बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ राधारमण सिन्हा स्मृति भवन रखा जाय. इस दौरान मार्च के अंतिम सप्ताह में अपनी मांगों को लेकर सिविल सर्जन के समक्ष प्रदर्शन करने आदि सहित 14 मांगों पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला मंत्री शत्रुध्न यादव ने की, जबकि मुख्य वक्ता सह अतिथि संघ के राज्य उपाध्यक्ष अरुण कुमार थे. इस दौरान जिला महामंत्री परमहंस सिंह,श्याम बिहारी गुप्ता,उपेंद्र नारायण,नीलम कुमारी, शंभु प्रसाद यादव,गीता देवी सहित कई कर्मचारी मौजूद थे.फोटो:-12.बैठक करते कर्मचारी संघ जागरूकता के लिए निकली कलश यात्रा भभुआ(ग्रामीण). चैनपुर प्रखंड के रामगढ़ व महुली गांव में सोमवार को भूमि संरक्षण विभाग द्वारा समेकित जल छाजन कार्यक्रम के तहत जागरूकता कलश यात्रा की आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जल छाजन के प्रति जागरूक किया गया. इन गांवों में पुरुष व महिला हाथों में तख्ती व सिर पर कलश लेकर भ्रमण करते हुए जल छाजन अपनाना है, बिटिया को पढ़ाना है के नारे लगा रहे थे. इस मौके पर सुनील कुमार, मनीष कुमार सिंह, ममता रानी, वीरेंद्र सिंह सहित कई कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version