profilePicture

एक रात में तीन दुकानों का शटर तोड़ा, उड़ाये 50 हजार

एक रात में तीन दुकानों का शटर तोड़ा, उड़ाये 50 हजार फ्लैग….. हाइटेक चोरों ने भभुआ शहर में मचाया आतंक सिन्हा मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की तस्वीर बोलेरो में सवार नौ चोरों ने गैस कटर से काटा शटर चोरी गये दुकानों के सामान महफूज, केवल कैश ले ले गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:44 PM

एक रात में तीन दुकानों का शटर तोड़ा, उड़ाये 50 हजार फ्लैग….. हाइटेक चोरों ने भभुआ शहर में मचाया आतंक सिन्हा मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की तस्वीर बोलेरो में सवार नौ चोरों ने गैस कटर से काटा शटर चोरी गये दुकानों के सामान महफूज, केवल कैश ले ले गये चोर प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) पुलिस गश्ती व सुरक्षा को धता साबित करते हुए रविवार की देर रात शातिर व हाइटेक चोरों ने 18 मिनट में शहर के तीन दुकानों के शटर को तोड़ते हुए करीब 50 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. चोरों द्वारा एक मेडिकल दुकान में चोरी करने की वारदात दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इसको देखने से प्रतीत होता है कि सभी चोर बोलेरो में सवार होकर आये थे और उनकी संख्या नौ थी. इन्हीं चोरों ने शहर के दो अन्य प्रतिष्ठानों में भी चोरी की. चोरी गये दुकानों में भभुआ-मोहनिया सड़क पर स्थित एक्सिस बैंक के समीप मोटर पार्ट्स की दुकान भारत ट्रेडर्स से पांच हजार रुपये नकद व कुछ सिक्के, एकता चौक पर स्थित बाटा जूता-चप्पल दुकान से 30 हजार रुपये नकद व सदर अस्पताल के सामने स्थित और शहर की प्रतिष्ठित दवा दुकान सिन्हा मेडिकल स्टोर से बैग में रखे 20 हजार रुपये नकद व नौ हजार रुपये के सिक्के अपने साथ लेते गये. चोरों ने हर दुकान में छह मिनट का समय दिया और इन छह मिनट में ही आपना काम कर लिया. हालांकि चोरों ने इन दुकानों में रखे कैश पर ही हाथ डाले, जबकि अन्य समान को छुआ तक नहीं. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह फैलते ही चोरी गये दुकानों के आगे लोगों की भीड़ जुट गयी और सभी देर रात हुए शहर के तीन दुकानों में चोरी की बाबत बात करते रहे. इधर, नगर थाने की पुलिस भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची व मामले की तहकीकात में जुट गयी है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह द्वारा सिन्हा मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटनाओं को बारीकी से जांच पड़ताल की. लेकिन,किसी भी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिल सका. बोलेरो से आये थे सभी चोरसीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों की संख्या नौ थी और सभी बोलेरो पर सवार होकर चोरी करने आये थे. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के अनुसार सर्वप्रथम सभी चोर बोलेरो को मेडिकल दुकान के पास खड़ी करते हैं. उसके बाद सभी एक साथ बोलेरो से उतर कर बाहर निकलते हैं. उस समय सुबह का 3:30 बज रहे थे. बोलेरो से उतरने के बाद बोलेरो चालक चोर गाड़ी की बोनट को खोल देता है और अन्य लोग वैसे ही बाहर कुछ देर खड़े रहने के बाद आस-पास के रुख पर नजर डालते हैं, क्योंकि चोरों को यह पता था कि अस्पताल और अन्य निजी क्लिनिकों के आस पास रहने से उन पर किसी का शक नहीं जायेगा. सभी चीजों की पुष्टि करने के बाद चोर मेडिकल स्टोर के मुख्य शटर के पास पहुंचते हैं. महज छह मिनटों में हो गयी दुकान की चोरी दुकान के शटर के पास पहुंचते ही ड्राइवर को छोड़ सभी चोर अपने शरीर पर ओढ़े लंबे-लंबे शॉल को दोनों हाथों से फैला कर शटर के समीप घेरा बना कर खड़े हो जाते हैं. उसके बाद चोर साथ लाये गैस कटर से शटर को काटते हैं. शटर के कटते ही दो चोर तत्काल उसमें जगह बना कर घुस जाते हैं उसके बाद सभी चोर शटर के पास ही खड़े होकर आपस में बात करते हैं, ताकि किसी को कोई शक न हो. उस वक्त कैमरे की घड़ी सुबह में सुबह के 3:34 बज रहे थे.अंदर चोर के प्रवेश करते ही वह वहां एक बैग में रखे नकदी व सिक्के को उठाता है और 3:40 बजे वापस निकल भी जाता है. यानी एक दुकान में महज छह मिनट में ही चोरों द्वारा आराम से चोरी कर ली और पुन: सभी चोर आराम से सड़क पर ही पैसे का नाप जोख करते हुए बोलेरो में सवार होकर निकल जाते हैं.शहर में चोरी व छिनतई का बना नया ट्रेंड शहर में इन दिनों हो रही चोरी-लूट व छिनतई की घटनाओं में नया ट्रेंड आ रहा है. चोरों द्वारा घटना को अंजाम देने वह तरीका अपनाया जा रहा है, जो दूसरे शहरों में तो आम है, लेकिन भभुआ शहर के लिए नया है.गौरतलब है कि पिछले हफ्ते इसी नये ट्रेंड के तहत शहर के पूरब पोखरा बस स्टैंड के समीप से बैंक से दो लाख 35 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे एक मिल व्यवसायी से रुपये लूट लिये गये थे. उस समय शातिरों ने व्यापारी के बाइक पर मैला लगा दिया था जिसे साफ करने में उलझे व्यापारी को लाखों की चपत लग गयी. पुलिस गश्ती का भी चोरों ने किया था रेकी चोरों ने शहर के सबसे व्यवस्ततम चौराहा एकता चौक, सदर अस्पताल व पटनवार पेट्रोल पंप के सामने घटना को अंजाम दिया. जो कि सबसे व्यस्ततम जगह है. भभुआ थाने की पुलिस रात भर गश्ती के बाद जब सुबह तीन बजे जब सड़क पर बस पकड़ने वालों की चहलकदमी बढ़ जाती है, तो वापस लौट आती है. शायद चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की थी. गश्ती दल के लौटने के बाद उन्होंने साढ़े तीन बजे से चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू किया. रविवार का दिन चुनने के पीछे भी था कारण घटना को अंजाम देने वाले सभी चोर पेशेवर थे और प्रथमदृष्टया जिले से बाहर के प्रतीत हो रहे हैं. रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम देने के पीछे शायद कारण यह था कि चोरों को इस बात का भरोसा था कि रविवार को बैंक बंद होने के कारण दुकानदारी का सारा पैसा दुकान में ही होगा और उन्हें चोरी में मोटी रकम हाथ लगेगी.टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है पुलिस जानकारी के अनुसार घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में चोरों ने जिस बोलेरो का इस्तेमाल घटना को अंजाम देने में किया है. उस बोलेरो तक पहुंचने के लिए सासाराम व दुर्गावती टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. क्या कहती हैं एसपी एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि भभुआ थानेदार अविनाश कुमार के नेतृत्व में घटना के उद्भेदन के लिए टीम गठित कर दी गयी है. रविवार को गश्ती करनेवाले दल से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं गश्ती दल को सुबह के पांच बजे तक गश्ती करने का आदेश दिया गया है. फोटो:-3.सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर 4.चोरी के बाद दुकानदार से बात करती पुलिस

Next Article

Exit mobile version