सरवर डाउन से लगा चेकपोस्ट पर जाम
सरवर डाउन से लगा चेकपोस्ट पर जाम मोहनिया (नगर). समेकित चेकपोस्ट पर लगे कंप्यूटर सरवर सोमवार को डाउन होने की वजह से करीब चार घंटे तक अप व डाउन लेन पर गाडियों का लंबा जाम लगा रहा. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान दुर्गावती के से लेकर पूरब में कुर्रा […]
सरवर डाउन से लगा चेकपोस्ट पर जाम मोहनिया (नगर). समेकित चेकपोस्ट पर लगे कंप्यूटर सरवर सोमवार को डाउन होने की वजह से करीब चार घंटे तक अप व डाउन लेन पर गाडियों का लंबा जाम लगा रहा. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान दुर्गावती के से लेकर पूरब में कुर्रा तक जीटी रोड पर जाम का असर देखने को मिला. हालांकि सरवर डाउन होना कोई पहली घटना नहीं है. यहां तो आये दिन सरवर डाउन होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में जब चेक पोस्ट पदाधिकारी विश्व रंजन तिवारी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि सरवर डाउन होने से यह समस्या आ रही है. कभी लिंक ठीक हो जाता है तो कभी धीमा तो कभी फेल हो जा रहा है. हालांकि सरवर डाउन होने का खामियाजा केवल बड़े वाहनों ही नहीं दो व तीन पहिया वाहनों को भी जाम में फंस कर भुगतना पड़ा.फोटो:-11.चेक पोस्ट पर लगा जाम