अंजाने में चली गोली से दो घायल

अंजाने में चली गोली से दो घायल भभुआ(कैमूर). रविवार की देर शाम शहर के जय प्रकाश चौक पर लाइसेंसी दोनाली बंदूक से अंजाने में चली गोली से दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बनारस भेज दिया गया. वहीं इससे आक्रोशित भीड़ ने लाइसेंसीधारी एवं उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:04 PM

अंजाने में चली गोली से दो घायल भभुआ(कैमूर). रविवार की देर शाम शहर के जय प्रकाश चौक पर लाइसेंसी दोनाली बंदूक से अंजाने में चली गोली से दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बनारस भेज दिया गया. वहीं इससे आक्रोशित भीड़ ने लाइसेंसीधारी एवं उसके साथ के युवक की पिटाई कर दी. जिसमें वे दोनांे भी घायल हो गये. जिन्हें मोहनिया में प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर कर दिया गया. थाने में दिये आवेदन के अनुसार भभुआ वार्ड नंबर 10 के मिथलेश कुमार व असराढ़ी के नगेंद्र कुमार अपने लाइसंेसी दोनाली बंदूक के साथ खेत घुम कर बाइक से भभुआ आ रहे थे.इसी क्रम में उनकी बाइक जय प्रकाश चौक के पास एक बकरी के सामने आ जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें मिथलेश कुमार का लाइसेंसी गन जमीन पर गिरा और अचानक फायर हो गया. अंजाने में हुए फायर से वहां सब्जी बेच रहे शमशाद राइन व जसीर गद्दी घायल हो गये. गोली चलने की आवाज सुन वहां मौजूद भीड़ आक्रोशित हो दोनों बाइक चालकों को पकड़ कर पिटाई करने लगी.इसी बीच पुलिस की मुस्तैदी एवं त्वरित कार्रवाई एवं स्थानीय लोगांे के मदद से दोनों युवकों को भीड़ के पिटाई से किसी तरह बचा कर पुलिस थाने ले आयी. वहीं गोली से जख्मी दोनों युवकों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बनारस भेज दिया गया. वहीं भीड़ के पिटाई से घायल दोनांे युवकों को मोहनिया में प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version