पट्टीदारों ने की युवक पिटाई, घायल

पट्टीदारों ने की युवक पिटाई, घायल रामगढ़ (कैमूर). थाना क्षेत्र के अभयदेव गांव में कुछ लोगों ने अश्विनी यादव के घर में घुस कर बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना आपसी रंजीश का कारण बताया जा रहा है. घायल अश्विनी यादव को परिजनों सहित गांव के लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए रामगढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:55 PM

पट्टीदारों ने की युवक पिटाई, घायल रामगढ़ (कैमूर). थाना क्षेत्र के अभयदेव गांव में कुछ लोगों ने अश्विनी यादव के घर में घुस कर बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना आपसी रंजीश का कारण बताया जा रहा है. घायल अश्विनी यादव को परिजनों सहित गांव के लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल में भरती कराया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट करनेवाले आरोपितों रवींद्र यादव व रघुनाथ यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि पानी भरने को लेकर उनके पट्टीदारों से कहा सुनी हो गयी थी. इसके बाद आरोपितों ने गुट बना कर अश्विनी यादव को मारपीट कर घायल कर दिया.भैंस के मारने से युवक घायलनुआंव (कैमूर). सोमवार की देर शाम नुआंव की टेढ़ी पुल के समीप सातो आवंती निवासी बाइक सवार श्रीनाथ उपाध्याय को भैंस ने मार कर घायल कर दिया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें नुआंव पीएचसी में भरती कराया. जहां डॉक्टराें ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version