31 दिसंबर तक लोगों के बीच पहुंचाएं पानीपानी की समस्या दूर करने के लिए अधौरा में डीएम ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ की बैठक -फलैग जलापूर्ति योजनाओं में विलंब पर पीएचइडी के अधिकारियों को लगायी फटकार गायब रहने की शिकायत पर बीइओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सचिव को लिखा जायेगा पत्र अधौरा(कैमूर). कैमूर पहाड़ी पर पूरे अधौरा प्रखंड में गरमी के दिनों में भीषण जल संकट की बात जानने के बाद डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने आगामी गरमी में जल संकट उत्पन्न न हो इसे लेकर मंगलवार को अधौरा में सभी विभागों के वरीय अधिकारियों व उक्त प्रखंड के मुखिया, सरपंच व सभी जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड मुख्यालय के बहुदेशीय भवन में बैठक की. बैठक में जैसे ही डीएम ने पेयजल से जुड़ी समस्याओं के बाबत वहां के स्थानीय लोगों से पूछा वैसे ही लोगों का दर्द छलक उठा और लोगों ने अपने प्यास की पीड़ा डीएम के सामने शब्दों में बयां कर डाली.जिला परिषद के सदस्य भोला यादव सहित कई मुखिया व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अधौरा में पीएचइडी विभाग पेयजल जल आपूर्ति करने में पूरी तरह से विफल है. अधिकतर चापाकल बंद हैं. चापाकल बनाने के लिये जरूरत के तुलना में काफी कम मिस्त्री ही उपलब्ध हैं. वहीं, पेयजल समस्या को दूर करने के लिए जो भी जलापूर्ति योजना स्वीकृत की गयी हैं. वह विभागीय लापरवाही के कारण आज तक पूर्ण नहीं हो सका. इस बाबत जब डीएम ने जब पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से पूछा तो उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिये जाने पर डीएम ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को फटकार लगायी. अधौरा में 34 जलापूर्ति योजना स्वीकृत हैं, जिसमें 20 योजना पूर्ण हो गयी. इसमें 11 योजनाएं चालू हैं और पांच योजनाएं तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ी हुई है. अधौरा के लिए महत्वपूर्ण माने जानेवाली चकरहट्टा जलापूर्ति योजना से 31 दिसंबर तक लोगों के बीच पानी पहुंचाने का निर्देश दिया. चापाकल बनाने के लिये युवकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण अधौरा में कुल 1245 चापाकल लगाये गये हैं, जिसमें 779 चापाकल ही चालू स्थिति में है. मिस्त्री के अभाव में अधिकतर चापाकल बंद हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि मुखिया पंचायत एवं गांव स्तर पर पांच-पांच युवकों को चयनित करेंगे जिन्हें चापाकल बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे उनका स्किल डेवलपमेंट और चापाकल बिगड़ने पर बनाने की समस्या भी दूर हो जायेगी.अधौरा बीइओ पर कार्रवाई का आदेश बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने अधौरा के बीइओ के अक्सर गायब रहने की शिकायत डीएम से की. डीएम ने जिस बाबत बीडीओ से पूछा तो बीडीओ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वे कभी अधौरा में नहीं रहते. डीएम ने डीइओ को स्पष्टीकरण पूछ तत्काल विभागीय कार्रवाई के लिये अनुशंसा करने का आदेश दिया और कहा कि उनके खिलाफ सचिव को पत्र लिख निलंबन की कार्रवाई करायी जायेगी. वहीं, डीपीओ को आदेश दिया कि वे अधौरा में लगातार शिक्षकाें की उपस्थिति की जांच करें. जो शिक्षक लगातार गायब पाये जाते हैं उन्हें सेवा मुक्त करने की कार्रवाई करें. सिंचाई के लिए सोलर पंप योजना बनाने का दिया आदेश डीएम ने अधौरा में सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिये दाे से पांच एचपी तक का सोलर पंप योजना बनाने का निर्देश दिया है. वहीं, जो सक्षम एवं संपन्न किसान हैं उन्हें निजी सोलर पंप 80 प्रतिशत की सब्सिडी पर दिलाने की बात कही गयी. साथ ही डीएम ने वन विभाग को एक महीने में उनके सभी संपर्क पथों को ठीक करने का आदेश दिया है. बैठक में एडीएम, डीडीसी सुनील कुमार, एएसपी अभियान राजीव रंजन सिंह सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे.फोटो:-9. अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते डीएम
BREAKING NEWS
31 दिसंबर तक लोगों के बीच पहुंचाएं पानी
31 दिसंबर तक लोगों के बीच पहुंचाएं पानीपानी की समस्या दूर करने के लिए अधौरा में डीएम ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ की बैठक -फलैग जलापूर्ति योजनाओं में विलंब पर पीएचइडी के अधिकारियों को लगायी फटकार गायब रहने की शिकायत पर बीइओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सचिव को लिखा जायेगा पत्र अधौरा(कैमूर). […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement