एमएलसी ने नियुक्त किया प्रतिनिधि

एमएलसी ने नियुक्त किया प्रतिनिधि मोहनिया (सदर). विधान परिषद रोहतास सह कैमूर के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त, एसडीएम एवं जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर मोहनिया प्रखंड के कठेज गांव निवासी योगेंद्र सिंह को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने की जानकारी दी है, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:28 PM

एमएलसी ने नियुक्त किया प्रतिनिधि मोहनिया (सदर). विधान परिषद रोहतास सह कैमूर के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त, एसडीएम एवं जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर मोहनिया प्रखंड के कठेज गांव निवासी योगेंद्र सिंह को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने की जानकारी दी है, जिसमें लिखा गया है कि जिला सहित सभी प्रखंडों में होनेवाली सभी बैठकों में एमएलसी की अनुपस्थिति में नियुक्त प्रतिनिधि चुने जाने पर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायकों जिनमें मोहनिया से निरंजन राम, रामगढ़ से आशोक सिंह, भभुआ से आनंद भूषण पांडेय व चैनपुर के विधायक ब्रिज किशोर बिंद सहित जिले के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों मुखिया ने श्री सिंह को बधाई दी है. जनता दरबार में आये सात मामले कुदरा(कैमूर). रखंड परिसर में मंगलवार को सरकार के निर्देशानुसार बीडीओ-सीओ ने विधिवत रूप से जनता दरबार लगाया. इसमें कुल सात मामले का आवेदन प्राप्त हुआ. पांच मामले अंचल एवं दो मामले प्रखंड के पहुचे.सीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जमीन विवाद, मापी व भूमि संबंधित मामले पड़े जिसमें दो मामले का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया बाकि मामलों को कर्मचारी को जांच के लिए सौंपा गया. वहीं प्रखंड अंतर्गत दो मामले इंदिरा आवास के पड़े बीडीओ ने ग्राम सेवक को जांच के लिए नियुक्त कर रिपोर्ट प्राप्त करने प्रधान लिपिक बलवंत कुमार, अरविंद कुमार सहित कर्मी मौजूद थे. अधिकारी ने की पानी टंकी के लिए स्थल जांच कुदरा (कैमूर). स्थानीय अंचल स्थित लालापुर के पुरौनी टोला में निर्मित होनेवाली पानी टंकी की जमीन पर लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण के जांच के लिए मंगलवार को सीओ चंद्रशेखर सिंह, सीआइ सहित कर्मचारी व अमीन पहुंच कर जमीन का निरीक्षण किया.राजद के संगठनात्मक चुनाव की तिथि घोषितभभुआ (ग्रामीण). राजद जिला निर्वाची पदाधिकारी डाॅ अंबर आलम व जिला सहायक निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार के अनुशंसा पर मंगलवार को राजद के जिला अध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी, ददन सिंह यादव एव श्याम नारायण तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों के नाम सहित चुनाव की तिथि 25 दिसंबर एवं 27 दिसंबर को जारी किया गया तथा सभी मनोनीत अधिकारियों को निर्देश दिया गया. समय पर सभी पंचायतों का चुनाव कर निर्वाची पदाधिकारियों को सूचित करे तथा जारी आदेश के अनुसार, सभी पंचायतो में एक अध्यक्ष का चुनाव करना है.

Next Article

Exit mobile version