फाइन के बदले वाहनों से पुलिस निकाल रही हवा

फाइन के बदले वाहनों से पुलिस निकाल रही हवा न जाने और क्या-क्या हथकंडा अपनायेगी पुलिस मोहनिया (सदर). चांदनी चौक,ओवरब्रिज सहित सर्विस लेन व सड़कों के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बुधवार को यातायात मोबाइल पुलिस के रूप में नियुक्त पुलिस निरीक्षक कुमोद कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:52 PM

फाइन के बदले वाहनों से पुलिस निकाल रही हवा न जाने और क्या-क्या हथकंडा अपनायेगी पुलिस मोहनिया (सदर). चांदनी चौक,ओवरब्रिज सहित सर्विस लेन व सड़कों के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बुधवार को यातायात मोबाइल पुलिस के रूप में नियुक्त पुलिस निरीक्षक कुमोद कुमार सिंह के आदेश पर चांदनी चौक व मोहनिया-रामगढ़ रोड स्थित ओवरब्रिज पर खड़े दर्जनों वाहनों के पहियों से हवा निकाल दिये गये. गौरतलब है कि मोहनिया जैसे अर्थ व्यापार की मंडी व व्यस्ततम जगह पर पॉर्किंग की व्यवस्था नहीं है. यहां पॉर्किंग जोन का नहीं होना एक गंभीर समस्या है. हालांकि भभुआ रोड के बगल स्थित बस स्टैंड को एनएच 30 मोड़ के पास ले जाने की कवायद तेज हुई थी. लेकिन, किसी कारणवश यहां बस स्टैंड नहीं बनाया जा सका. मोहनिया को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद श्वेत महावीर मंदिर (चांदनी चौक) के पीछे वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग जोन बनाया गया, लेकिन वहां इतना जगह भी नहीं है कि एक दर्जन गाडि़यां खड़ी हो सके. साथ ही नगर पंचायत द्वारा उक्त पार्किंग जोन को समतल भी नहीं बनाया गया है. इसका भी कारण है उक्त स्थान एनएचएआइ के अधिकार क्षेत्र में आता है और एनएचएआइ ने नगर पंचायत को उक्त स्थान पर पार्किंग जोन बनाने की अनुमति नहीं दी है. फोटो:-1.ओवरब्रिज पर खड़ी गाड़ी का हवा खोलता पुलिस कर्मी

Next Article

Exit mobile version