कुदरा-परसथुआं रोड पर जाम से लोग रहे परेशान
कुदरा-परसथुआं रोड पर जाम से लोग रहे परेशान कुदरा(कैमूर). कुदरा-परसथुआं सड़क पर आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. बुधवार को भी सड़क घंटों जाम रही. इसके चलते परसथुआं जानेवाली सवारी गाड़ी जाम में फंसी रही. इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही जाम लगने से परसथुआं के तरफ […]
कुदरा-परसथुआं रोड पर जाम से लोग रहे परेशान कुदरा(कैमूर). कुदरा-परसथुआं सड़क पर आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. बुधवार को भी सड़क घंटों जाम रही. इसके चलते परसथुआं जानेवाली सवारी गाड़ी जाम में फंसी रही. इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही जाम लगने से परसथुआं के तरफ से आनेवाले लोगों को वाहनों में बैठक कर घंटों इंतजार करना पड़ा. गौरतलब है कि कुदरा, परसथुआं सड़क पर लालापुर व्यवसायिक जगह है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों वाहन वहां आते हैं. लेकिन, वाहनों के सड़क पर खड़े रहने से आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. फोटो-: 15. जाम के चलते सड़क पर खड़ी गाडि़यां…………………………