सेंटअप के बाद कक्षाएं चलाने को लेकर हेडमास्टरों को मिले निर्देश
भभुआ (नगर) : 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के पाठ्यक्रम को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सेंटअप के बाद विशेष कक्षाएं संचालित करने को लेकर बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी की अध्यक्षता में जिले के सभी हाइस्कूल के हेडमास्टरों की बैठक प्लस इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय […]
भभुआ (नगर) : 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के पाठ्यक्रम को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सेंटअप के बाद विशेष कक्षाएं संचालित करने को लेकर बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी की अध्यक्षता में जिले के सभी हाइस्कूल के हेडमास्टरों की बैठक प्लस इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय (टाउन हाई स्कूल) में आयोजित की गयी.
सुबह 11 बजे से मोहनिया अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों व एक बजे से भभुआ अनुमंडल के अंतर्गत आनेवाले हाइस्कूल के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गयी. डीइओ ने इस संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करने को कहा.
जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा की एआरपी डॉ ज्योति प्रकाश शर्मा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराये जाने को लेकर स्टूडेंट्स के सिलेबस को पूरा करने के उद्देश्य से सेंटअप एग्जाम के बाद भी नियमित रूप से स्कूलों में क्लासेज चलेगी. सेंटअप एग्जाम के बाद यह निश्चित किया जायेगा कि कौन सा स्टूडेंट्स किस सब्जेक्ट में कमजोर है.
उन्हें चिन्हित कर विशेष क्लासेज चलायी जायेंगी. साथ ही हर हफ्ते टेस्ट भी लिया जायेगा. स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बेवसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र भी उपलब्ध कराये गये हैं.
इसके अलावा बैठक में शिक्षकों को अपने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का ईमेल,आईडी व मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने की बात कही गयी. साथ ही हेडमास्टरों व शिक्षकों को भी अपना ईमेल आईडी विभाग को उपलब्ध कराना होगा. इस दौरान माध्यमिक शिक्षा के एआरपी मृत्युंजय शर्मा व सभी हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.