सड़क नर्मिाण में घटिया सामग्री इस्तेमाल का आरोप, डीएम से शिकायत

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल का आरोप, डीएम से शिकायतबेतरी-मुंडेश्वरी सड़क निर्माण को लेकर मोकरी गांव के लोगों ने जताया विरोधसड़क निर्माण की जांच की मांग की प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) बेतरी से मुंडेश्वरी तक बन रही सड़क में अनियमितता को लेकर मोकरी गांव के लोगों ने जिलाधिकारी के पास आवेदन दिया है. ग्रामीणों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:53 PM

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल का आरोप, डीएम से शिकायतबेतरी-मुंडेश्वरी सड़क निर्माण को लेकर मोकरी गांव के लोगों ने जताया विरोधसड़क निर्माण की जांच की मांग की प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) बेतरी से मुंडेश्वरी तक बन रही सड़क में अनियमितता को लेकर मोकरी गांव के लोगों ने जिलाधिकारी के पास आवेदन दिया है. ग्रामीणों की शिकायत है कि सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री काफी घटिया है. लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा. सड़क बनाने के लिए उपयोग में लाया जानेवाला सामान काफी घटिया किस्म का है. गौरतलब है कि मुंडेश्वरी धाम को जोड़नेवाली इस सड़क के निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री इस्तेमाल किये जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इस मार्ग से हो कर ही श्रद्धालुओं के अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मुंडेश्वरी धाम तक जाते हैं.लोगों ने जिलाधिकारी व कार्यपालक अभियंता से सड़क निर्माण पर रोक लगा कर इसकी पूरी जांच करने की मांग की है. बेतरी-मुंडेश्वरी रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है. लेकिन, सड़क में घटिया मोरम, गिट्टी व अलकतरा आदि का प्रयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इस मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण की जांच की बात कही है. इस दौरान पारसनाथ सिंह, श्रीराम सिंह, धर्मराज सिंह, काशी माली, विनोद साह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. टैक्स चोरी के मामले में दो ईंट भट्ठा मालिकों को जेलखनन अधिनियम के अंतर्गत 13 ईंट भट्ठा मालिकों पर खनन विभाग ने दर्ज कराया था केस भभुआ(सदर). खनन अधिनियम के तहत टैक्स नहीं चुकाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो ईंट भट्ठा मालिकों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में इन दोनों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गये ईंट भट्ठा मालिकों में भभुआ थाना क्षेत्र के दतियांव के उदय सिंह व डारीडीह के रंजन पटेल बताये जाते हैं. इन पर खनन विभाग का 75-75 हजार रुपये का टैक्स बकाया है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि खनन विभाग द्वारा मई में खनन अधिनियम के तहत 13 ईंट भट्टा मालिकों पर 75-75 हजार का टैक्स जमा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बुधवार को नगर थाने के अवर निरीक्षक विदेश्वरी कुमार के नेतृत्व में गयी पुलिस ने दोनोे को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. दोनों के स्वास्थ्य जांच के साथ कागजी खानापूर्ति करते हुए कोर्ट से जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version