नारी सशक्तीकरण को लेकर एमपी कॉलेज में सेमिनार
नारी सशक्तीकरण को लेकर एमपी कॉलेज में सेमिनार मोहनिया(नगर). महाराणा प्रताप कॉलेज में गुरुवार को ‘भारत में नारी सशक्तीकरण के यथार्थ व चुनौतियों’ के विषय पर य सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में पहुंचे मुख्य अतिथि डॉ हरिकेश सिंह ने नारी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आये दिन हो रही भ्रूण […]
नारी सशक्तीकरण को लेकर एमपी कॉलेज में सेमिनार मोहनिया(नगर). महाराणा प्रताप कॉलेज में गुरुवार को ‘भारत में नारी सशक्तीकरण के यथार्थ व चुनौतियों’ के विषय पर य सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में पहुंचे मुख्य अतिथि डॉ हरिकेश सिंह ने नारी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आये दिन हो रही भ्रूण हत्या से लड़कियों की संख्या घटने लगी है. आंकड़े बताते हैं कि आज एक हजार पुरुषों की अपेक्षा 930 से भी कम लड़कियां हैं. इस शिविर में पहुंचे डॉ रामाकांत सिंह(विषय प्रवर्तक), प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह, प्रो सोमनाथ तिवारी, डॉ पुष्पा सिंह सिंह व प्रो श्रद्धा सिंह आदि ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने-अपने विचार रखे.फोटो:-15.सेमिनार में शामिल मुख्य अतिथि व अन्य