आपसी झगड़े में मारी गोली, घायल

आपसी झगड़े में मारी गोली, घायल बंदूक व चार कारतूस बरामदप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) थाना क्षेत्र के पर्बतपुर गांव में शनिवार की सुबह गोली की आवाज सुन कर लोगों में दहशत फैल गया. लोगों ने देखा कि योगेश यादव अपने घर के सामने खून से लथपथ गिरा पड़ा है. उसे आनन-फानन में चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 7:01 PM

आपसी झगड़े में मारी गोली, घायल बंदूक व चार कारतूस बरामदप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) थाना क्षेत्र के पर्बतपुर गांव में शनिवार की सुबह गोली की आवाज सुन कर लोगों में दहशत फैल गया. लोगों ने देखा कि योगेश यादव अपने घर के सामने खून से लथपथ गिरा पड़ा है. उसे आनन-फानन में चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. घायल के भाई कमलेश यादव ने थाने में गांव के ही रामजी यादव व उसके दो पुत्रों सुभाष यादव व रोहित यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि अहले सुबह हमलोग खेत घुमने गये थे. वहीं, रामजी यादव अपने पुत्रों के साथ आये और गाली-गलोज करने लगे. इसका जवाब नहीं दिया गया तो गाली देते हुए चले गये. करीब आठ बजे हमलोग घर के बाहर बैठे थे. रामजी यादव उनके दोनों पुत्र बंदूक व लाठी-डंडे लेकर आये और मारपीट करने लगे. उसी दौरान सुभाष यादव ने मेरे भाई योगेश यादव को गोली मार दी. इससे वे घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. सुभाष से बंदूक व कारतूस को छिन लिया गया. लेकिन, वह भागने में सफल रहा. मारपीट में योगेश का चाचा ईश्वर यादव भी घायल हैं. सूचना के बाद एसडीपीओ दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बंदूक व चार कारतूस को बरामद किया. घायल योगेश का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा है. वह खतरे से बाहर है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि घटनास्थल से चिड़ियां मारनेवाली बदूंक बरामद की गयी है. थानेदार को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है.फोटो -04

Next Article

Exit mobile version