10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान औने-पौने दाम पर बेच रहे धान

किसान औने-पौने दाम पर बेच रहे धान कुदरा (कैमूर). मुखिया संघ कार्यालय में मुखिया संघ की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में संघ के लोगों ने कहा कि क्षेत्र में सरकारी धान क्रय केंद्र व पैक्स क्रय केंद्र नहीं खोले जाने के कारण किसान धान काे औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर है. ज्यादातर किसान […]

किसान औने-पौने दाम पर बेच रहे धान कुदरा (कैमूर). मुखिया संघ कार्यालय में मुखिया संघ की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में संघ के लोगों ने कहा कि क्षेत्र में सरकारी धान क्रय केंद्र व पैक्स क्रय केंद्र नहीं खोले जाने के कारण किसान धान काे औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर है. ज्यादातर किसान क्रय केंद्रों के खोले जाने की उम्मीद लगाये बैठे हैं. किसानों को शौचालयों के पैसे लाभुकों को नहीं मिले हैं. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुखिया राजेश कुमार सिंह ने की. बैठक में मुखिया राजेश्वर सिंह, जयशंकर सिंह, संजय कुमार, अरविंद सिंह व झुन्ना सिंह शामिल थे. आपसी विवाद में दो लोग घायल कुदरा( कैमूर). जरूहा गांव में आपसी विवाद में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मारकंडेय मिश्रा (55 वर्ष) व प्रजापति मिश्रा (24 वर्ष) शामिल हैं. प्रजापति मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. स्थानीय थाने में दोनों पक्ष के लोगों ने आवेदन दिया है. अपने आवेदन देने के लिये पहुंच गये थे. राजद के पंचायत अध्यक्षों का हुआ चयन रामगढ़ (कैमूर). राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक पंचायत चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ. इस चुनाव को लेकर विधिवत पार्टी पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी थी. शनिवार को ही पंचायत स्तरीय पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में महुअर पंचायत में अध्यक्ष मुन्ना नट, सहुका में रामगहन कुशवाहा, नरहन जमुरना में कमलाकांत तिवारी रामगढ़ में जितेंद्र ठाकुर बन्नीपुर में श्रवण कुमार यादव, नोनार में हरिशंकर सिंह, बढ़ौरा में भैरो सिंह, सिसौढ़ा में कुंवर यादव, सदुल्लहपुर में अतिबल बिंद, सिंझुआ में जय प्रकाश कुशवाहा अहिवास में अमिरचंद कुशवाहा, मसाढ़ी में पप्पू यादव को पंचायत अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया. इस दौरान बबन लाल श्रीवास्तव, लोरिक यादव, जय प्रकाश सिंह, लोकनाथ यादव आदि पार्टी के लोगों ने चयनित अध्यक्षों को माला पहना कर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें