डीएसपी बन कर मांगे 20 हजार रुपये, गिरफ्तार
डीएसपी बन कर मांगे 20 हजार रुपये, गिरफ्तार पैसा नहीं देने पर बरबाद करने की दी धमकी मोहनिया डीएसपी के नाम पर चावल व्यवसायी से मांगा पैसा भभुआ (कार्यालय). मोहनिया डीएसपी के नाम पर भभुआ के चावल व्यवसायी से 20 हजार रुपये मांगनेवाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चावल व्यवसायी को फोन कर […]
डीएसपी बन कर मांगे 20 हजार रुपये, गिरफ्तार पैसा नहीं देने पर बरबाद करने की दी धमकी मोहनिया डीएसपी के नाम पर चावल व्यवसायी से मांगा पैसा भभुआ (कार्यालय). मोहनिया डीएसपी के नाम पर भभुआ के चावल व्यवसायी से 20 हजार रुपये मांगनेवाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चावल व्यवसायी को फोन कर उसने 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर बरबाद देने की धमकी दिया था. भभुआ थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि दो दिनों पूर्व महेसुआं गांव के चावल व्यवसायी कुश पटेल के मोबाइल पर जमुआंव के विपुल पांडेय ने फोन कर अपने को मोहनिया डीएसपी बताया और 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर बरबाद करने की धमकी दी. उक्त चावल व्यवसायी ने इसकी लिखित शिकायत भभुआ थाने में की, जिसके बाद भभुआ थाने की पुलिस ने चावल व्यवसायी को रंगदारी देने के लिए उक्त व्यक्ति को बुलाने के लिए कहा. चावल व्यवसायी ने जब उक्त व्यक्ति को रंगदारी लेने के लिए आने के लिए कहा तो उसने अष्टभुजी चौक पर उसके मकान में रह रहे किरायेदार योगेंद्र राम को पैसा लेने के लिए भेजा. योगेंद्र राम जैसे ही दुकान पर पैसा लेने के लिए पहुंचा. पहले से घात लगा कर बैठी भभुआ पुलिस ने योगेंद्र राम को धर दबोचा. वहीं मोहनिया डीएसपी बन कर रंगदारी मांगने वाला विपुल पांडेय फरार हो गया. पुलिस ने जहां योगेंद्र पांडेय को जेल भेज दिया है वहीं विपुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.फोटो:-6.गिरफ्तार के बाद मेडिकल चेकअप कराती पुलिस