पीकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल
पीकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल भभुआ-कुदरा पथ पर कुकुराढ के पास हुई घटना जख्मी युवक सदर अस्पताल में भरतीभभुआ (कार्यालय). शनिवार की शाम भभुआ-कुदरा पथ पर कुकुराढ के समीप पीकअप की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर […]
पीकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल भभुआ-कुदरा पथ पर कुकुराढ के पास हुई घटना जख्मी युवक सदर अस्पताल में भरतीभभुआ (कार्यालय). शनिवार की शाम भभुआ-कुदरा पथ पर कुकुराढ के समीप पीकअप की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे भभुआ सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूइयां गांव के अशोक कुमार अपने साले सुरेंद्र शर्मा को बाइक से छोड़ने के लिए उसके गांव बड़का गांव जा रहे थे. इसी क्रम में कुकुराढ गांव के पास एक पीकअप की चपेट में आ जाने से बाइक चालक रूइयां के अशोक कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसका साला सुरेंद्र शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में भभुआ सदर अस्पताल भरती कराया गया. खबर लिखे जाने तक मौके पर सोनहन पुलिस पहुंच चुकी थी. वहीं घायल सुरेंद्र का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा था.