भोज भोज में दिखा भाइचारा

भोज भोज में दिखा भाइचारा कुर्सी व गुब्बारा दौड़ रहा आकर्षण का केंद्र प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) स्थानीय हाइस्कूल के प्रांगण में संत निरंकारी मंडल इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को क्षमा याचना दिवस सह प्रीत भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सासाराम, औरंगाबाद, डेहरी व उत्तर प्रदेश सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:02 PM

भोज भोज में दिखा भाइचारा कुर्सी व गुब्बारा दौड़ रहा आकर्षण का केंद्र प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) स्थानीय हाइस्कूल के प्रांगण में संत निरंकारी मंडल इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को क्षमा याचना दिवस सह प्रीत भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सासाराम, औरंगाबाद, डेहरी व उत्तर प्रदेश सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का नेतृत्व यूनिट के रामजी प्रसाद ने किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानव में प्रेम की भावना जागृत करना था. हुई प्रतियोगित भी निरंकारी मंडल इकाई द्वारा इस दौरान कुरसी दौड़ खेल का आयोजन हुआ. देश में कुरसी के लिए नेताओं के बीच हो रहे घमासान को काफी ही रोमांचक रूप से दिखाया गया. ईश्वर से मांगी क्षमा कार्यक्रम में लोगों ने मानव श्रृंखला बना भजन व संगीत के धुन पर थिरकते हुए ईश्वर से अपनी गलतियों को क्षमा याचना की. प्रवचन पर झूम उठे श्रोता प्रसिद्ध लोकगीत गायक बलिया के हरिभजन व क्षेत्रीय गायक उपेंद्र कुमार ने अपने सुरों के जरिये लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. वहीं दूसरी तरफ प्रवचनसुन कर लोग मंत्रमुग्ध हो गये. इसके बाद सभी लोग प्रीत भोज में शामिल होकर अपना भाईचारा का संबंध दिया. फोटो:-8.कुर्सी दौड़ करती छात्राएं

Next Article

Exit mobile version