धान खरीद में बिहार सरकार फेल : उपेन्द्र कुशवाहा

धान खरीद में बिहार सरकार फेल : उपेन्द्र कुशवाहा बोले केंद्रीय राज्यमंत्री, बिहार में लौटा जंगल राज पार्ट 2समय से नहीं हुई धान की खरीद तो होगा आंदोलनबघेल विद्यालय में स्टेडियम बनाने की लोगो ने की मांगप्रतिनिधि, पुसौली (कैमूर) धान खरीद में बिहार सरकार पूरी तरह फेल है. अभी तक पूरी तरह से पूरे बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:02 PM

धान खरीद में बिहार सरकार फेल : उपेन्द्र कुशवाहा बोले केंद्रीय राज्यमंत्री, बिहार में लौटा जंगल राज पार्ट 2समय से नहीं हुई धान की खरीद तो होगा आंदोलनबघेल विद्यालय में स्टेडियम बनाने की लोगो ने की मांगप्रतिनिधि, पुसौली (कैमूर) धान खरीद में बिहार सरकार पूरी तरह फेल है. अभी तक पूरी तरह से पूरे बिहार में क्रय केंद्र भी नहीं खुले हैं. कथित तौर पर किसानों की हितैषी कही जानेवाली सरकार ने अभी तक बोनस भी नहीं दिया है. इन सभी मामले को लेकर रालोसपा आंदोलन करेगी. उक्त बातें रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को पुसौली पावरग्रिड के अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. श्री कुशवाहा ने कहा की बिहार में जंगल राज पार्ट 2 आ गया है. इसका उदाहरण दरभंगा की घटना है. सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल है. इस दौरान रालोसपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद थे.बघेल विद्यालय में स्टेडियम बनाने की मांग पुसौली बाजार के ददन सिंह, रणविजय सिंह, उदय पांडेय, अरविंद सिंह, धनंजय मास्टर व संतोष रावत सहित कई लोग रविवार को पुसौली ग्रिड पहुंचे व उपेन्द्र कुशवाह से मुलाकात की. इन लोगों ने श्री कुशवाहा से बघेल विद्यालय में स्टेडियम बनाने की मांग की. मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह स्टेडियम बनाने की पूरी पहल करेंगे.मातमपुर्सी में पहुंचे थे केंद्रीय राज्यमंत्रीरविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा पिया गांव में पार्टी कार्यकर्ता विजय बहादुक की मातमपुर्सी में सरीक होने पहुंचे थे. इस दौरान परिजनों को सांत्वना देकर ढांढ़स बंधाया.फ़ोटो:-15. पुसौली पवार ग्रिड में पत्रकारो से बात चित करते

Next Article

Exit mobile version