स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति होने से प्रशक्षिति शक्षिकों में आक्रोश
स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति होने से प्रशिक्षित शिक्षकों में आक्रोश नियमावली में त्रुटि को लेकर शिक्षा मंत्री से मिलेंगे शिक्षक भभुआ(नगर). बिहार राज्य प्रशिक्षित शिक्षक संघ की बैठक रविवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल बैठक में हुई. इसकी अध्यक्षता दिलीप कुमार पटेल व देखरेख रवींद्र कुमार राय ने की. बैठक में प्रशिक्षित स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों […]
स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति होने से प्रशिक्षित शिक्षकों में आक्रोश नियमावली में त्रुटि को लेकर शिक्षा मंत्री से मिलेंगे शिक्षक भभुआ(नगर). बिहार राज्य प्रशिक्षित शिक्षक संघ की बैठक रविवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल बैठक में हुई. इसकी अध्यक्षता दिलीप कुमार पटेल व देखरेख रवींद्र कुमार राय ने की. बैठक में प्रशिक्षित स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों की स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति स्थगित करने का मामला उठा. प्रारंभिक प्रशिक्षित शिक्षक संघ के संयोजक तुलसी प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रशिक्षित शिक्षकों को पहले वेतन ज्यादा मिल रहा था, लेकिन नये वेतनमान के लागू हो जाने के बाद पहले से प्रशिक्षित शिक्षकों को बाद के यानी 2014 में प्रशिक्षित शिक्षकों से वेतन कम मिल रहा है. इससे सभी प्रशिक्षित शिक्षकों में आक्रोश है. उन्होंने आगे बताया कि जिला शिक्षा पदािधकारी द्वारा सभी प्रशिक्षित स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों की प्रोन्नति स्नातक ग्रेड में करने के लिए सभी नियोजन इकाइयों को पत्र जारी किया गया था. इस आदेश के बाद शिक्षकों में काऊी हर्ष था, लेकिन बाद में विभाग द्वारा स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. इससे शिक्षकों में काफी रोष है. बैठक में संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार पटेल ने सभी स्नातक योग्यताधारी प्रशिक्षित शिक्षकों से नियमावली में त्रुटि को लेकर शिक्षामंत्री से मिलने की बात कही. इस मौके परअखिलेश कुमार, राजवंश दूबे, रविता कुमारी, आशा कुमारी व मुजम्मिल हुसैन सहित कई शिक्षक मौजूद थे.फोटो.13. बैठक करते प्रशिक्षित शिक्षक संघ के सदस्यइनसेट बैंकों नियोजित शिक्षकों को नहीं दे रहे ऋण भभुआ(नगर). रविवार को नियोजित शिक्षक महासंघ की बैठक कृषि भवन प्रांगण में हुई . इसकी अध्यक्षता बदरी प्रसाद व देखरेख प्रवीण कुमार ने की. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्ण वेतनमान की प्राप्ति के लिए प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक नियोजित शिक्षक महासंघ का चुनाव कराया जाये. बैठक में बैंकों द्वारा नियोजित शिक्षकों को व्यक्तिगत ऋण नहीं देने पर क्षोभ व्यक्त किया गया. बैंकों से ऋण प्राप्ति के लिए एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय कार्यालय आरा जा कर इस समस्या को दूर करने का निर्णय लिया गया. वहीं लगातार चार माह से शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने पर शिक्षकों ने आक्रोश प्रकट किया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन शिक्षकों की सेवा दो वर्ष पूरी हो चुकी है, उन्हें ग्रेड पे तथा अप्रशिक्षित शिक्षकों का अविलंब प्रशिक्षण शुरू करने की मांग की गयी.