मोहनिया में बनेंगे दो-दो अंडर पास

मोहनिया में बनेंगे दो-दो अंडर पास – सांसद ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ की बैठक – तकनीकी कारणों से स्टेशन रोड के सामने नहीं बनाया जा सकेगा अंडर पास मोहनिया(नगर). शनिवार की शाम मोहनिया डाकबंगला में सांसद छेदी पासवान ने स्थानीय प्रशासन एवं एनएचआई के अधिकारियांे के साथ अंडर पास बनाने को लेकर बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 8:21 PM

मोहनिया में बनेंगे दो-दो अंडर पास – सांसद ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ की बैठक – तकनीकी कारणों से स्टेशन रोड के सामने नहीं बनाया जा सकेगा अंडर पास मोहनिया(नगर). शनिवार की शाम मोहनिया डाकबंगला में सांसद छेदी पासवान ने स्थानीय प्रशासन एवं एनएचआई के अधिकारियांे के साथ अंडर पास बनाने को लेकर बैठक की. मोहनियावासियों की मांग थी कि स्टेशन रोड के सामने एवं एनएच 30 मोड़ के पास अंडर पास बनाया जाय ताकि जाम एवं सड़क दुर्घटना से लोगांे को राहत मिल सके. एनएचआई के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि चांदनी चौक पूरब व पश्चिम एक किलोमीटर के दायरे में अंडर पास बनाने का निर्णय लिया गया है. चांदनी चौक के पश्चिम तरफ थाना के सामने अंडर पास बनाया जायेगा. जहां तक लोगांे की मांग है कि स्टेशन रोड के सामने अंडर पास बनाया जाय तो वहां तकनीकी करणों से अंडर पास बनाना संभव नहीं है. इसलिए पूर्व से निर्धारित स्थल थाना के सामने ही अंडरपास बनाया जायेगा. वहीं चांदनी चौक के पूरब तरफ 8 सौ मीटर की दूरी पर एनएच 30 मोड़ से थोड़ा पहले अंडर पास का निर्माण कराया जायेगा. मोहनिया एसडीओ जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि बैठक में एनएचआई के अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. बहुत जल्द सर्विस लेन के मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. एवं उसके बाद अंडर पास बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version