कार्यशाला के माध्यम से दी गयी श्रम अधिनियमों की जानकारी

कार्यशाला के माध्यम से दी गयी श्रम अधिनियमों की जानकारी लिच्छवी भवन में ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण व श्रम अधिकार दिवस का हुआ आयोजन प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) लिच्छवी भवन में सोमवार को एकदिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण कार्यशाला सह श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:02 PM

कार्यशाला के माध्यम से दी गयी श्रम अधिनियमों की जानकारी लिच्छवी भवन में ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण व श्रम अधिकार दिवस का हुआ आयोजन प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) लिच्छवी भवन में सोमवार को एकदिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण कार्यशाला सह श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी व देख रेख धनंजय राम (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, डिहरी) ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ श्रम गीत द्वारा किया गया. इसकी प्रस्तुति मो इसराफिल ने की.इस शिविर में श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, जिसमें न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, बाल श्रम अधिनियम 1986, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार व शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011, बिहार भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण योजना, प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना 2008, सामान पारिश्रमिक अधिनियम 1976 के बारे प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गयी. शिविर में श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी जयराम शर्मा (श्रम अधीक्षक कैमूर), धनंजय राम (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी डिहरी), घनश्याम चतुर्वेदी (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी भभुआ), संजीव कुमार (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रोहतास) व मो. इसराफिल (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिनारा) द्वारा दी गयी. इस मौके पर दीपक शर्मा (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चैनपुर),राम पुकार प्रसाद (कुदरा), संतोष कुमार (मोहनिया), सुनील कुमार, पंकज कुमार (तिलौथु), सूर्यकांत कुमार (दुर्गावती) के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी व श्रमिक प्रतिनिधि डॉ कमला सिंह मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन जयराम शर्मा द्वारा किया गया.फोटो:-1.शिविर में उपस्थित डीएम,एसपी व अन्य

Next Article

Exit mobile version