चैनपुर में मीटर लगाने के एवज में मांगे रुपये!
चैनपुर में मीटर लगाने के एवज में मांगे रुपये!चैनपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र बिजली विभाग के कारनामों से लोग परेशान हैं. एक ओर जहां सरकार मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की बात कर रही, वहीं दूसरी तरफ विभागीय कर्मियों द्वारा इसमें रुपये लेने की बात सामने आ रही है. सोमवार को मलिकसराय व नौघरा आदि गांवों में मीटर […]
चैनपुर में मीटर लगाने के एवज में मांगे रुपये!चैनपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र बिजली विभाग के कारनामों से लोग परेशान हैं. एक ओर जहां सरकार मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की बात कर रही, वहीं दूसरी तरफ विभागीय कर्मियों द्वारा इसमें रुपये लेने की बात सामने आ रही है. सोमवार को मलिकसराय व नौघरा आदि गांवों में मीटर लगाने आये कर्मियों पर लोगों से प्रति मीटर 200 रुपये लेने का मामला सामने आया है. मालिक सराय के विनय सिंह, अजय सिंह व यमुना यादव आदि ने बताया कि मीटर लगाने आये दो कर्मियों द्वारा मीटर लगाने के बाद 200 रुपये मांगे गये. इसका विरोध करने पर इसे सरकारी रेट बताते हुए कहा कि जब तक दो सौ रुपये जमा नहीं करेंगे, तबतक ये मीटर चालू नहीं होगा. इस संबंध में कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि मीटर लगाने का कोई भी शुल्क नहीं होता. यदि कोई इसके लिए रुपये की मांग करता है, तो लोग उनसे शिकायत करें.शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षणचैनपुर(कैमूर). प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र संस्कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैनपुर पर संकुल के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके अंतर्गत पठन-पाठन के दौरान आये कठिन बिंदुओं व विद्यालय संचालन में उत्पन्न कठिनाइयों पर चर्चा व उसका निराकरण किया गया. इसमें समय तालिका व पाठ योजना के महत्व पर भी चर्चा की गयी. ये प्रशिक्षण संकुल समन्वयक उमेश कुमार द्वारा दिया गया.साइिकल सवार को बचाने में बाइक सवार घायल चांद(कैमूर). चांद-भभुआ पथ पर केकड़ा गांव के पास सासोमवार को साइकिल सवार को बचाने में एक बाइक सवार 22 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से युवक को पीएचसी चांद पाहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बनारस रेफर कर दिया. युवक चांद प्रखंड के पाढी गांव का बिंदु गोंड़ बताया जाता है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे से दुर्घटना की आशंका चांद(कैमूर). चांद-धरौली सड़क बदहाल होती जा रही है. एक तो कई जगहो पर गड्ढे हो गये है. सड़क मरम्मत के बाद ही उखड़ने लगी है. सड़क पर उभरे गड्ढों से कभी भी दुर्घटना हो सकती है. राहगीरों का कहना है कि सड़क कई जगहो पर उखड़ गयी है. इसके चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. फोटो:-5. उखरने लगी सड़क .