अधौरा की पुरानी दिक्कत एक सप्ताह से संचार बंद

अधौरा (कैमूर) : अधौरा प्रखंड में कुल 108 गांव हैं. लेकिन, मात्र एक ही बीएसएनएल का टावर है जो हमेशा खराब ही रहता है.उक्त जिला से देखा जाये तो प्रखंड मुख्यालय की लंबाई चौड़ाई काफी है. अधौरा से भगवानपुर तक केबुल तार सड़क के सतह पर ही दिखाई देता है. हमेशा केबल तार को पशु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:39 AM
अधौरा (कैमूर) : अधौरा प्रखंड में कुल 108 गांव हैं. लेकिन, मात्र एक ही बीएसएनएल का टावर है जो हमेशा खराब ही रहता है.उक्त जिला से देखा जाये तो प्रखंड मुख्यालय की लंबाई चौड़ाई काफी है.
अधौरा से भगवानपुर तक केबुल तार सड़क के सतह पर ही दिखाई देता है. हमेशा केबल तार को पशु तस्कर या वन माफिया द्वारा काट दिया जाता है. वहीं ऑपरेटर के लापरवाही के चलते भी बंद रहता है. ग्रामीण हरेंद्र कुमार यादव , सांसद प्रतिनिधि अरविंद पासवान, देव कुमार प्रसाद आदि ने बताया कि हमलोगों द्वारा कई बार टीडीएम से फोन से संपर्क किये कि केबल तार बदला जाये लेकिन, अधौरा प्रखंड में लगे सेवा को कोई सुनने वाला नहीं है.
टेलिफोन बंद होने से हमलोगों के बच्चे, भाई जिला में पठन पाठन करते हैं लेकिन, कैसे होंगे कोई समाचार नहीं मिल पाता है. वहीं बडीओ संतोष कुमार ने अपने स्तर से संचार सेवा दुरुस्त करने के लिए कई बार लिखित आवेदन दिये लेकिन, आज तक वहीं के वहीं स्थिती बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version