ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक की मौत, एक घायल

ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक की मौत, एक घायलएनएच-दो पर सोमवार की रात में खजुरा गांव के पास हुई घटना बाइक सवार मोहनिया से चांदपुर वाराणसी जा रहे थे रात में घर घायल को इलाज के लिए भेजा गया वाराणसी प्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप एनएच-दो पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:48 PM

ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक की मौत, एक घायलएनएच-दो पर सोमवार की रात में खजुरा गांव के पास हुई घटना बाइक सवार मोहनिया से चांदपुर वाराणसी जा रहे थे रात में घर घायल को इलाज के लिए भेजा गया वाराणसी प्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप एनएच-दो पर सोमवार की देर रात बाइक व ट्रक में टक्कर हो गयी. घटना में बाइक चालक सतीश कुमार (30 वर्ष) की मौके घटना स्थल पर ही हो गयी. बाइक पर बैठा अंशु मिश्रा (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. घायल युवक को एनएचआइ एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय चंदौली, यूपी में भरती कराया गया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार सतीश कुमार ग्राम महेशपुर इंडस्ट्रियल एरिया चांदपुर वाराणसी व अंशु मिश्रा ग्राम बजरंग नगर कॉलोनी, मड़ुआडीह,चांदपुर वाराणसी निवासी काले रंग की बाइक संख्या यूपी 65 बीएन 7027 से रात में मोहनिया से वापस घर लौट रहे थे. बाइक सतीश कुमार चला रहा था. पीछे अंशु मिश्रा बैठा था. बाइक खजुरा गांव के समीप पहुंचे ही एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये. बाइक चालक का हेल्मेट भी चकनाचूर हो गया. इस घटना में सतीश कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी व अंशु मिश्रा बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर चंदौली की ओर भाग निकला. गांव के लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना पाकर गश्ती दल घटना स्थल पर पहुंच कर साइकिल की डिक्की में मिले बाइक के कागजात और मोबाइल नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर रात में ही परिजन दुर्गावती थाने पहुंच गये थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.फोटो:-13.घटना में क्षतिग्रस्त बाइक

Next Article

Exit mobile version