स्कॉर्पियों पलटने से दो लोग घायल
स्कॉर्पियों पलटने से दो लोग घायलअधौरा. थाना क्षेत्र के गर्रा मोड़ पर सोमवार की मध्य रात स्कॉर्पियों के पलट जाने से दो व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मोहनिया की तरफ से बक्सर की ओर जा रहे थे. गर्रा गांव के लोगों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचोर के लिए भरती […]
स्कॉर्पियों पलटने से दो लोग घायलअधौरा. थाना क्षेत्र के गर्रा मोड़ पर सोमवार की मध्य रात स्कॉर्पियों के पलट जाने से दो व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मोहनिया की तरफ से बक्सर की ओर जा रहे थे. गर्रा गांव के लोगों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचोर के लिए भरती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मोहनिया रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि दोनों घायल बक्सर जिले के परेजा गांव के हैं.