नौ घंटे के अंदर विभाग ने की कार्रवाई

नौ घंटे के अंदर विभाग ने की कार्रवाई प्रभात इंपैक्ट नुआंव(कैमूर). टूट रही ढलाई व झड़ रहे बालू शीर्षक के नाम से जायसवाल प्लस टू विद्यालय की खबर प्रभात खबर में छपी. इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने विद्यालय में भवन की गुणवत्ता की जांच करने के लिए सहायक अभियंता अमन प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 8:07 PM

नौ घंटे के अंदर विभाग ने की कार्रवाई प्रभात इंपैक्ट नुआंव(कैमूर). टूट रही ढलाई व झड़ रहे बालू शीर्षक के नाम से जायसवाल प्लस टू विद्यालय की खबर प्रभात खबर में छपी. इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने विद्यालय में भवन की गुणवत्ता की जांच करने के लिए सहायक अभियंता अमन प्रकाश के साथ पांच सदस्यीय टीम को स्कूल में भेजा. मौके पर पहुंची टीम ने छत की टूटी हुई ढलाई, भवन के बरामदे के टूटे हुए फर्श के साथ पांचों कमरों के अंदर जाकर विधिवत जांच की. सहायक अभियंता अमन प्रकाश ने बताया कि छत की टूटी ढलाई, बरामदे के फर्श के अलावा बीच वाले कमरे में एक जगह गड्ढा मिला है. विभाग द्वारा शीघ्र ही इसकी मरम्मत करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version