चेयरमैन ने सभी पार्षदों के साथ की बैठक
चेयरमैन ने सभी पार्षदों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) मोहनिया नगर पंचायत की मासिक बैठक मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में हुई. इसमें 14वीं वित्त आयोग व पेशा कर की राशि से प्रति वार्ड औसतन तीन-तीन लाख की योजनाएं पारित की गयी. मुख्य पार्षद अज्ञेय विक्रम वोस्की ने बताया कि कुछ दिनों से […]
चेयरमैन ने सभी पार्षदों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) मोहनिया नगर पंचायत की मासिक बैठक मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में हुई. इसमें 14वीं वित्त आयोग व पेशा कर की राशि से प्रति वार्ड औसतन तीन-तीन लाख की योजनाएं पारित की गयी. मुख्य पार्षद अज्ञेय विक्रम वोस्की ने बताया कि कुछ दिनों से मकान का नक्शा पारित नहीं होने की वजह से नगर पंचायत के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. अब नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार नक्शा पारित कराने का प्रावधान शुरू हो गया है. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को बताया गया कि आउट सोर्सिंग के माध्यम से सफाई की निविदा हो जाने के कारण अब जल्द ही नगर की साफ-सफाई भी उसी के माध्यम से होगी. नगर के उप मुख्य पार्षद याहिया खां ने भी वार्ड सात के नालों की साफ-सफाई को एक जटिल समस्या बताया एवं इसे दूर करने की अपील की. बैठक में सर्वसम्मति से हाइस्कूल के सामने अंडर पास बनाने को लेकर जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगायी गयी कि जनहित को देखते हुए स्टेशन मोड़ के सामने अंडर पास बनवाने का आदेश दें. बैठक की अध्यक्षता मुख्य नगर पार्षद अज्ञेय विक्रम वोस्की व देख रेख कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने किया. बैठक में उप मुख्य पार्षद याहिया खां, चमेली देवी, कुसुम देवी, अशोक लहरी, अनील सिंह, रीता देवी, शाहजहां आफरी के अलावे सभी नगर पंचायत कर्मी मौजूद थे.