थाने में जब्त गाड़ियां पुलिस के लिए बनी मुसीबत
थाने में जब्त गाड़ियां पुलिस के लिए बनी मुसीबत जगह की कमी के कारण उसकी रखवाली बनी समस्या डीएम व एसपी ने किया थाने का निरीक्षण भभुआ(कार्यालय). मंगलवार को कैमूर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह,एसपी हरप्रीत कौर भभुआ थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाने में जब्त गाड़ियां पुलिस के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन […]
थाने में जब्त गाड़ियां पुलिस के लिए बनी मुसीबत जगह की कमी के कारण उसकी रखवाली बनी समस्या डीएम व एसपी ने किया थाने का निरीक्षण भभुआ(कार्यालय). मंगलवार को कैमूर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह,एसपी हरप्रीत कौर भभुआ थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाने में जब्त गाड़ियां पुलिस के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गयी है. सैकड़ों की संख्या में जब्त लवारिश वाहन जिसका कोई वारिश या दावेदार नहीं है. उन गाड़ियों के सुरक्षा एवं रख रखाव पुलिस के लिए एक बड़ी समस्या बन गयी है. थाने में जगह के कम होने एवं दिन प्रतिदिन जब्त वाहनों की संख्या बढने के कारण उसे अब कहां रखा जाय एवं उसकी सुरक्षा सुनिश्चित हो. यह समस्या से थाने द्वारा डीएम व एसपी को अवगत कराया गया.वाहनों की होगी नीलामी डीएम व एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में जितने भी वाहन जब्त हैं. उनकी निलामी की जायेगी. इसके लिए विज्ञापन दिया जायेगा कि उसके जो भी दावेदार हैं वे न्यायालय से अपने वाहन को रिलीज करा ले अन्यथा उनके वाहन को नीलाम किया जायेगा. जर्जर भवन को किया जायेगा ध्वस्त डीएम व एसपी ने बताया कि थाना परिसर में जो पुराने जर्जर भवन हैं उसे ध्वस्त कराया जायेगा. ताकि थाना परिसर में जगह बन सके एवं खुबसुरत लगे. डीएम व एसपी ने निरीक्षण के दौरान पेंडिंग वारंट,हाजत सहित भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संतोष जताते हुए छ: महीने से ज्यादा के वारंट को निष्पादित करने का निर्देश दिया. – चोरी की घटना पर एसपी ने की मंत्रणा एसपी हरप्रीत कौर ने गत दिनों शहर में हुए तीन दुकानों में चोरी की घटना पर मंत्रणा किया. एवं सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों की घटना का बारीकी से निरीक्षण किया और जल्द से जल्द उद्भेदन का दावा किया है. फोटो:-4.थाने का निरीक्षण करते डीएम व एसपी