बेताबी बढ़ी, नये साल के वेलकम में जुटे लोग

बेताबी बढ़ी, नये साल के वेलकम में जुटे लोगफ्लैैग…..हैप्पी न्यू इयर. कैमूर में है कई पिकनिक स्पॉट, लोग उत्साहितनये साल के आगमन व बीते वर्ष को अलविदा कहने की तैयारी में जुट लोग प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)नये साल के आगमन व बीते वर्ष को अलविदा कहने का उत्साह इन दिनो युवाओं के सिर चढ़ कर बोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:50 PM

बेताबी बढ़ी, नये साल के वेलकम में जुटे लोगफ्लैैग…..हैप्पी न्यू इयर. कैमूर में है कई पिकनिक स्पॉट, लोग उत्साहितनये साल के आगमन व बीते वर्ष को अलविदा कहने की तैयारी में जुट लोग प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)नये साल के आगमन व बीते वर्ष को अलविदा कहने का उत्साह इन दिनो युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. वैसे देखा जाय तो हर त्योहारों में युवा वर्ग की भूमिका अहम रहती है, लेकिन नूतन वर्ष के आगमन को लेकर युवाओं का जोश परवान पर है. इसकी तैयारी में सिर्फ शहरी क्षेत्रों के युवा व बच्चे ही नहीं, बल्कि ग्रामीण कस्बों के युवा भी इसे नये अंदाज में मनाने की तैयारी में जुट गये हैं .घूमेंगे-फिरेंगे मस्ती करेंगे और क्या…?नूतन वर्ष के आगमन की तैयारी में जुटे युवा व बच्चों से सोमवार को प्रभात खबर के संवाददाता ने खास बातचीत की . इस दौरान कई युवाओं का कहना था कि नये वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉटो पर जाने के लिए विशेष तैयारी की गयी है. बस इंतजार है नूतन वर्ष के आगमन का. युवओं से पूछा गया कि इस मौके पर वे क्या स्पेशल करेंगे, तो कई ने बताया कि एक जनवरी ही उन सबके लिए स्पेशल है. ऐसे में घूमेंगे-फिरेंगे, मस्ती करेंगे. लड़कियां व महिलाएं भी नहीं हैं पीछे नये वर्ष को लेकर महज युवाओ व बच्चे ही नहीं, बल्कि लड़कियां और महिलाएं भी जोश में हैं. शहर के वार्ड संख्या छह की अनिता सिंह, वार्ड 18 की काजल गुप्ता व वार्ड 16 की तान्या कहतीं हैं कि नूतन वर्ष को नये अंदाज में मनाने के लिए पिकनिक स्पॉट की खोज कर रही हैं.इनसेट जिन पिकनिक स्पॉट्स पर उमड़ेगी भीड़ जिले में कई ऐसे स्पॉट हैं, जो प्रकृति की मनोरम छटा बिखेरते हैं. जिले के अधौरा प्रखंड के तेल्हाड कुण्ड, करकट गढ़ की छटा ऐसी है, जहां हर किसी का दिल लग जाये. इसे देखने के लिए जिला ही नहीं सीमावर्ती जिलों व अन्य प्रदेशों से भी लोग पहुंचते हैं. प्रकृति की गोद में बसा तेल्हाड़ कुंड, करकटगढ़ बांध व धरती माई के पिकनिक स्पॉट पर हजारों की संख्या में लोगों के पहुचने की खबर है . इसके अलावा चैनपुर प्रखंड के बख्तियार खां रौजा, जगदहवा डैम व भगवानपुर के पहड़ियां डैम के अलावा भभुआ शहर के हवाई अड्डा मैदान में सैकड़ों लोगो के पिकनिक मनाने की खबर है.फोटो 2 कैमूर के विभिन्न पिकनिक स्पॉट 1. तेल्हाड़ कुण्ड 2. मुण्डेश्वरी धाम 3. करकटगढ़ बांध 4. बख्तियार खां रौजा

Next Article

Exit mobile version