चिंतन शिविर में आंबेडकर पर चर्चा
चिंतन शिविर में आंबेडकर पर चर्चाभभुआ कोर्ट. संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम व अांबेडकर युवा मोरचा के तत्वावधान में बुधवार को चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता बालेश्वर भारती ने की. मुख्य अतिथि के रूप में बी कुमार मौजूद थे. शिविर का शुभारंभ देव नंदन राम ने किया. शिविर का विषय था […]
चिंतन शिविर में आंबेडकर पर चर्चाभभुआ कोर्ट. संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम व अांबेडकर युवा मोरचा के तत्वावधान में बुधवार को चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता बालेश्वर भारती ने की. मुख्य अतिथि के रूप में बी कुमार मौजूद थे. शिविर का शुभारंभ देव नंदन राम ने किया. शिविर का विषय था कि आजादी के 68 साल बीत जाने के बाद भी बाबा साहेब के विचारों का भारत क्यों नहीं बना. हमारी दिशा और दशा में परिवर्तन क्यों नहीं हुआ इसका सामाधान कैसे होगा. वक्ताओं ने कहा कि डाॅ भीम राव अांबेडकर ने समता स्वतंत्रता, बंधुत्व पर आधारित जाति विहिन समाज के संरचना के लिए संघर्ष किया. शिविर में उदय कुमार रंजन, संजय राज सहित कई मौजूद थे.