क्रॉसिंग पर उभरे गड्ढों की हुई मरम्मत

क्रॉसिंग पर उभरे गड्ढों की हुई मरम्मत प्रभात इंपैक्ट मोहनिया(सदर). एमपी कॉलेज के पास जीटी रोड पर दो डिवाइडरो के बीच बने क्रॉसिंग पर उभरे गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 19 दिसंबर के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:50 PM

क्रॉसिंग पर उभरे गड्ढों की हुई मरम्मत प्रभात इंपैक्ट मोहनिया(सदर). एमपी कॉलेज के पास जीटी रोड पर दो डिवाइडरो के बीच बने क्रॉसिंग पर उभरे गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 19 दिसंबर के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद सड़क निर्माण विभाग हरकत में आया और उस गड्ढे को भरवा दिया गया. गौरतलब है कि उक्त स्थान पर एमपी कॉलेज के ठीक सामने पेट्रोल पंप भी है.यहां से खुराक लेने के बाद छोटे-बड़े वाहन इसी क्रॉसिंग से अप व डाउन लेन मे प्रवेश करते हैं. इतना ही नहीं कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्रा भी यहीं से सड़क को पार करते हैं. वैसे भी उक्त स्थान काफी खतरनाक है, यहां आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि यहां अब तक जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, उसमें लोगो की मौत जरूर हुई है. इससे इस स्थान को डेंजर जोन के नाम से भी जाना जाता है.फोटो:-15. जीटी रोड पर गडडे की हुई मरम्मत शिवलिंग से लिपटा सांप, होने लगी पूजापाठप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) मदुरना पहाड़ी की गोद में स्थित महावीर मंदिर में स्थित शिवलिंग में बुधवार को सांप लिपटा देख लोग अचंभित रह गये. जैसे-जैसे ये बात फैलते गयी लोगों की भीड़ बढ़ती गयी, जब लोग शिवलिंग के पास पूजा करने गये, तो भी सांप द्वारा कुछ भी नहीं करते देख इसे भगवान शंकर का अवतार मानने लगे व देखते ही देखते लोग दूध व रुपये चढ़ाने लगे. आस-पास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों महिला पुरुष के लिए ये आस्था का केंद्र बना हुआ है. अब देखना यह है कि यहां गुरुवार को कितनी भीड़ जमा होती है. फोटो:-16.शिवलिंग से लिपटा सांप

Next Article

Exit mobile version