अब कोर्ट में होगी सुनवाई
भभुआ (नगर) : एनएच-दो पर मोहनिया स्थित टोल प्लाजा द्वारा चार लेन के निर्माण पर छह लेन के टैक्स वसूली मामले की सुनवाई अब डीएम के कोर्ट में होगी. ठाकुर मल्लाह द्वारा सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के आधार पर ‘सुविधा फोर लेन का और टैक्स सिक्स लेन का ‘ मामले में टोल प्लाजा […]
भभुआ (नगर) : एनएच-दो पर मोहनिया स्थित टोल प्लाजा द्वारा चार लेन के निर्माण पर छह लेन के टैक्स वसूली मामले की सुनवाई अब डीएम के कोर्ट में होगी. ठाकुर मल्लाह द्वारा सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के आधार पर ‘सुविधा फोर लेन का और टैक्स सिक्स लेन का ‘ मामले में टोल प्लाजा एवं एनएचएआइ पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है.
इस अवैध वसूली के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने सर्वदलीय संघर्ष समिति बना कर संघर्ष का एलान किया गया है. इसको लेकर बुधवार उक्त संघर्ष समिति द्वारा डीएम को ज्ञापन सौंपा गया. इस पर जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए इस मामले की सुनवाई डीएम के कोर्ट में करने का निर्णय लिया गया.
इस मामले में सुनवाई की पहली तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गयी है. कोर्ट में दोनों पक्ष उक्त तिथि को अपना-अपना पक्ष रखेंगे.