जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ, भगवान करे वैसा कभी न हो
जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ, भगवान करे वैसा कभी न हो एसपी के जनता दरबार में बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार लेकर पहुंचा बूढ़ा पिताकहा- दहेज के लिए ससुरालवालों ने बेटी के गले में फंदा डाल पंखे से लटका कर दी हत्या प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)एसपी हरप्रीत कौर ने गुरुवार को जनता दरबार […]
जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ, भगवान करे वैसा कभी न हो एसपी के जनता दरबार में बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार लेकर पहुंचा बूढ़ा पिताकहा- दहेज के लिए ससुरालवालों ने बेटी के गले में फंदा डाल पंखे से लटका कर दी हत्या प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)एसपी हरप्रीत कौर ने गुरुवार को जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनीं. एसपी ने थानों में आये मामलों का जल्द से जल्द निबटारा करने का निर्देश वहां मौजूद थानाध्यक्षों को दिया. एसपी के जनता दरबार में भभुआ वार्ड नंबर छह से आये सुभाष सिंह ने अपनी शादीशुदा बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. सुभाष सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 23 अप्रैल 2015 को चांद थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव के चितरंजन सिंह के साथ 23 अप्रैल 2015 को की थी. वर्तमान में सभी प्रोफेसर कॉलोनी के वार्ड नंबर पांच में रहते हैं. चितरंजन सिंह की यह दूसरी शादी थी. पहली पत्नी से बेटी हुई थी. बेटे की चाहत में उनकी बेटी से दूसरी शादी की. शादी के कुछ ही दिनों बाद उनकी बेटी को पूरे परिवार के लोग प्रताड़ित करने लगे. सुभाष ने प्रताड़ना का आरोप दामाद की पहली पत्नी मीरा देवी, भाई भरत सिंह, भाई अशोक सिंह, मां शांता देवी उर्फ आशा देवी व बहन धर्मशीला देवी पर लगाया है. उनका आरोप है कि ये सब उनसे दहेज में एक लाख रुपये लगाने की मांग कर रहे थे. दहेज की मांग को लेकर बेटी के साथ मारपीट भी की जाने लगी. इस बात की खबर जब उन्हें हुई, तो उन्होंने बेटी के ससुराल जाकर मामला शांत कराने की कोशिश की. सुभाष ने बेटी के ससुरालवालों से कहा कि वह गरीब हैं. अपनी औकात व क्षमता के अनुसार दहेज देकर बेटी को विदा किया, ताकि वह खुश रहे. इतना कहने पर भी कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद उनकी बेटी को ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके बाद 29 नवंबर को सभी आरोपितों ने मिलकर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित आवास में गले में दुपट्टा बांध कर पंखे से लटका कर भाग गये. इसके बाद सूचना मिलने पर जब वह वहां पहुंचे, तो बेटी मृत पड़ी थी और घर के सभी लोग वहां से फरार हो चुके थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि बेटी की हत्या साजिश की तहत हुई है. अब आरोपित कानून से बचने के लिए पैसे का सहारा ले रहे हैं.उन्होंने ने एसपी से अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि जैसा उनकी बेटी के साथ हुआ किसी और के साथ न हो. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भभुआ थानाध्यक्ष को आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई अन्य मामलों की भी सुनवाई की गयी.फोटो:-1.लोगों की समस्याएं सुनतीं एसपी