दो बाइकें टकरायीं, तीन लोग घायल

दो बाइकें टकरायीं, तीन लोग घायल पुसौली (कैमूर). बघेल विद्यालय के पास एनएच दो पर शुक्रवार को दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. इनका इलाज पुसौली के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया. बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:53 PM

दो बाइकें टकरायीं, तीन लोग घायल पुसौली (कैमूर). बघेल विद्यालय के पास एनएच दो पर शुक्रवार को दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. इनका इलाज पुसौली के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि कुदरा की ओर से एक पर सवार दो लोग ज्यो ही बघेल बिद्यालय के पास पहुचे चेंबर से जा रहे एक बाइक सवार से जा टकराये. इस दुर्घटना में दो लोग बरना गांव के व एक फकराबाद के सुनील पाण्डेय बुरी तरह घायल हो गये. संत रविदास के मूर्ति की हुई स्थापना पुसौली (कैमूर). पुसौली बाजार के मीरिया पुल के पास शुक्रवार को संत शिरोमड़ी रविदास की मूर्ति की स्थापना के साथ भंडारे का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि सरकार द्वारा 45 लोगो को भूमि का आबंटन उक्त स्थान पर किया गया है. इसी मौके पर मूर्ति की स्थापना की गयी. इस अवसर पर नागेंद्र राम, विजय राम, श्री भगवान राम व सुरेन्द्र राम सहित कई लोग शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version