पिकनिक स्पॉट्स पर दिखी पार्टीयों की धूम
पिकनिक स्पॉट्स पर दिखी पार्टीयों की धूम चैनपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष का स्वागत काफी धूम-धाम से हुआ. नये साल का जश्न लोगों ने अपने-अपने तरीके से मनाया. प्रखंड के करकटगढ़ जलप्रपात, जगदहवां बांध, मदुरना पहाड़ी, बख्तियार खां का मकबरा आदि स्थानों पर काफी संख्या में लोग दिखे. आधी रात से शुरू हुआ जश्न शुक्रवार […]
पिकनिक स्पॉट्स पर दिखी पार्टीयों की धूम चैनपुर(कैमूर). प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष का स्वागत काफी धूम-धाम से हुआ. नये साल का जश्न लोगों ने अपने-अपने तरीके से मनाया. प्रखंड के करकटगढ़ जलप्रपात, जगदहवां बांध, मदुरना पहाड़ी, बख्तियार खां का मकबरा आदि स्थानों पर काफी संख्या में लोग दिखे. आधी रात से शुरू हुआ जश्न शुक्रवार को पूरे दिन जारी रहा. डीएम सपरिवार पहुंचे जगदहवां डैम नये साल के पहले दिन जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह सपरिवार कैमूर पहाड़ी की गोद में बने जगदहवां डैम पहुंचे. उन्होंने पूरे परिवार के साथ नये साल का पहला दिन कैमूर की वादियों में बिताया. उन्होंने बताया की इस गुलाबी ठंड, मीठी धूप, नदी का किनारा, प्रकृति की गोद में स्थित यह स्थान सही मायने में बहुत ही रमणीय है. यहां आने के यहीं का हो जाने का दिल करता है. उन्होंने इस डैम पर घंटों पिकनिक का आनन्द लिया. चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर नये वर्ष की धूम धाम के बीच स्थानीय पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखी. क्षेत्र के सभी पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर जगह पुलिस तैनात रही. खासकर असामाजिक तत्वों व नशे की हालत में उत्पात मचाने वाले पूरे दिन पुलिस के निगाहों में रहे. इस दौरान एसपी हरप्रीत कौर ने पुरे दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्थलों का दौरा किया. एसपी ने बताया की लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. इसका निर्वहन कैमूर पुलिस पूरी ईमानदारी से कर रही है. .फ़ोटो:-16.सपरिवार पिकनिक का आनन्द लेते डीएम