दो बाइकों की टक्कर, चार घायल
दो बाइकों की टक्कर, चार घायल प्रतिनिधि, भभुआ भभुआ-चैनपुर पथ पर शीला वाटिका के पास शुक्रवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे मोटरसाइिकल सवार चार लोग घायल हो सड़क पर गिर गये. इनका प्राथमिक इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, अखलासपुर के विनोद सिंह व वार्ड […]
दो बाइकों की टक्कर, चार घायल प्रतिनिधि, भभुआ भभुआ-चैनपुर पथ पर शीला वाटिका के पास शुक्रवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे मोटरसाइिकल सवार चार लोग घायल हो सड़क पर गिर गये. इनका प्राथमिक इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, अखलासपुर के विनोद सिंह व वार्ड नं 12 के विकास सिंह बेतरी गांव से पिकनिक मना कर भभुआ आ रहे थे. बताया जाता है कि दोनों नशे में थे. इसी दौरान भभुआ के तरफ से अपने गांव नरांव जा रहे अनमोल तिवारी व सुजीत तिवारी के बाइक से टक्कर हो गयी. दोनों बाइक सवार गिर गये व घायल हो गये. वहीं चैनपुर के जगदहवां जा रही एसपी हरप्रीत कौर द्वारा दोनों घायलों को अपनी एसकोर्ट गाड़ी पर लेकर सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया जहां थानाध्यक्ष अविनाश कुमार की मौजूदगी में घायलों का इलाज डाॅ अरविंद कुमार द्वारा किया गया.