मनुष्य की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म
मनुष्य की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म नववर्ष पर प्रीतभोज व मिलन समारोह में काफी संख्या में जुटे लोग संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन प्रतिनिधि, रामगढ (कैमूर) नववर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार की रात दुर्गा चौक के समीप प्रीतभोज व मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में […]
मनुष्य की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म नववर्ष पर प्रीतभोज व मिलन समारोह में काफी संख्या में जुटे लोग संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन प्रतिनिधि, रामगढ (कैमूर) नववर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार की रात दुर्गा चौक के समीप प्रीतभोज व मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर आपसी भाईचारा का संदेश दिया. मुसलिम समाज के लोगों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. यह कार्यक्रम संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित की गयी थी. कार्यक्रम के पश्चात संत निरंकारी मिशन के सेवा दलों ने लोगों के बीच नववर्ष मंगलमय हो. इस उद्देश्य पर आधारित धार्मिक प्रवचन भी सुनाया गया. महात्मा स्वरूप आये हुए लोगों ने मुख से मधुरवाणी की प्रवचन सुन लोग भाव विभोर हो गये. इस दौरान निरंकारी मिशन के रामजी साह ने अपने मधुरवाणी प्रवचन में कहा कि आज मनुष्य की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्मं है. लोगों द्वारा किया गया परोपकार से भगवान व खुदा प्रसन्न होते हैं. सांसारिक सुख की प्राप्ति के लिए दिन दुखियों के पर परोपकार करना सबसे बड़ी महानता का कार्य है. कार्यक्रम के दौरान आये हुए लोगों ने प्रीतभोज में शामिल होकर एक दूसरे से गले मिल कर आपसी भाईचारा का माहौल कायम किया. प्रीतभोज कार्यक्रम को लेकर संत निरंकारी मिशन द्वारा कई सेवा दलों को तैनाती की गयी थी. कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस सचिव अशोक चौधरी, मुनेंद्र गुप्ता, काशी गुप्ता, सेवादल के मन्नू गुप्ता व अजय सिंह आदि शामिल रहे.फोटो:-1.प्रीतभोज में भाग लेते लोग