नेशनल हाइवे 129 पर ब्रेकर दे रहा मौत को बुलावा
नेशनल हाइवे 129 पर ब्रेकर दे रहा मौत को बुलावा मोहनिया-भभुआ सड़क को प्राप्त है एनएच का दर्जाहाइकोर्ट के आदेश के बाद भी सड़क पर हैं ब्रेकररतवार के समीप बना है ब्रेकरप्रतिनिधि, मोहनिआ(सदर) सड़को पर बने स्पीड ब्रेकरों से होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में कदम उठाते हुए उच्च न्यायालय ने सरकार को […]
नेशनल हाइवे 129 पर ब्रेकर दे रहा मौत को बुलावा मोहनिया-भभुआ सड़क को प्राप्त है एनएच का दर्जाहाइकोर्ट के आदेश के बाद भी सड़क पर हैं ब्रेकररतवार के समीप बना है ब्रेकरप्रतिनिधि, मोहनिआ(सदर) सड़को पर बने स्पीड ब्रेकरों से होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में कदम उठाते हुए उच्च न्यायालय ने सरकार को आदेश जारी किया था कि राज्य की सभी सड़को से ब्रेकर हटवा दिये जायें. कोर्ट के आदेश का पालन भी काफी हद तक हुआ. कई सड़को पर बने अवरोधकों को तोड़ दिया गया. लेकिन, यहां तो आलम यह है कि प्रशासन के नाक के नीचे नेशनल हाइवे 129 पर जानलेवा अवरोधक बना हुआ है. जो प्रशासन और उसके कानून व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है. कब मिला एनएच का दर्जामोहनिया अनुमंडल को जिला मुख्यालय से जोड़नेवाली इस सड़क को विगत वर्ष 29 मई को विभाग द्वारा नेशनल हाइवे पथ संख्या 129 घोषित कर दिया गया था. यह सड़क की लंबाई लगभग 48 किलो मीटर है, जो मोहनिया से भभुआ, चांद, धरौली होते हुए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश को जोड़ती है. नेशनल हाइवे पर अवरोधक बनाने का नहीं है प्रावधानपूरे देश की किसी भी नेशनल हाइवे पर स्पीड ब्रेकर किसी के द्वारा बनाया जाना कानूनन जुर्म है. फिर भी रतवार गांव के लोगों ने कानून व प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए उक्त पथ पर अवरोधक बना कर इस पथ से गुजरनेवाले यात्रियों के मौत का कुआं तैयार कर दिया है. आये दिन जिले के वरीय पदाधिकारियों की गाड़ियां इसी पथ पर बने अवरोधकों को हिचकोले खाते हुए पार कर चली जाती हैं. लेकिन, उनका ध्यान तक इधर नहीं जाता.यह सड़क कई घटनाओं का है गवाहवैसे भी जिस स्थान पर लोगों द्वारा ब्रेकर बनाया गया है वह सड़क पर होनेवाली दुर्घटनाओं के लिए चर्चित स्थान रहा है. इस स्थान पर पिछले एक साल मे 13 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसमें लगभग पांच लोगों की मौत व चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.तोड़वाया गया था ब्रेकर इस संबंध में पूछे जाने पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ श्याम किशोर सिन्हा ने बताया कि जब इस सड़क को एनएच का दर्जा नहीं मिला था. तब अवरोधक तोड़वाया था. उस समय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था. अब यह एनएच के जिम्मे है. वहीं, जब एनएच के वाराणसी कार्यालय के दूरभाष 0542-2501003 पर संपर्क किया गया तो गार्ड ने बताया शनिवार को अवकाश रहता है.फोटो:-5. एनएच 129 पर बना ब्रेकर