उत्तर-पश्चिम हवाओं बढ़ायी ठंड फलैग- शनिवार की सुबह से एक बार फिर मौसम में आया बदलावलोग चार-पांच दिनों से कर रहे थे ठंड से राहत महसूस प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) जिले भर में पिछले करीब चार-पांच दिनों से ठंड से राहत महसूस कर रहे लोगों को शनिवार को एक बार फिर से कड़ाके की ठंड सताने लगी है. शनिवार की सुबह से एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ और घने कोहरे और उत्तर-पश्चिम की ओर से चली हवाओं से ठंड फिर से बढ़ गयी. मौसम में एकाएक बदलाव से तापमान में कमी हुई है और मौसम में सर्द हवाओं व कोहरे का असर बढ़ गया है. मौसम विशेषज्ञों का माने तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में आ रहे बदलाव के चलते पिछले चार-पांच दिन से तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोग ठंड से राहत महसूस कर रहे थे. उन्हें पुन: एक बारगी बदलते मौसम ने शनिवार की सुबह से घने कोहरे के बीच ठंड का एहसास करा दिया. चार डिग्री तक गिरा तापमान नये साल के शुरू होने से पिछले एक हफ्ते तक मौसम में एकरूपता रहने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली थी. यहां तक की नववर्ष का पहला दिन भी मौसम के खुशगवार रहने के चलते काफी राहत मिली थी. तापमान भी करीब 12 से 15 डिग्री सेल्सियस बना हुआ था जो कि शनिवार की अहले सुबह से बदलाव के साथ तीन से चार डिग्री गिरते हुए न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसी प्रकार से दूसरे इलाकों के तापमान में भी गिरावट आने से लोगों ने एक बार फिर से ठंड के दंश महसूस किये मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी तक ठंड में उतार-चढ़ाव का दौर यूं ही जारी रहेगा. शहर ने ओढ़ी कोहरे की चादर मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. कई दिनों तक आसमान साफ रहने के बाद शनिवार को कोहरे ने शहर को अपने आगोश में ले लिया. साथ ही ठंड ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया. शनिवार की सुबह 10 बजे तक पूरा शहर कोहरे के जद में था. घने कोहरे के कारण शहरी क्षेत्रों में दृष्यता जहां 50 मीटर रही वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में यह तो 10 मीटर से भी कम रही. घने कोहरे के चलते सबसे अधिक दिक्कत वाहन चालकों को हुई. जिन्हें मजबूरन दिन में भी लाइट जलाये जाने के बावजूद कुछ नहीं दिख पा रहा था. ठंड से ऊनी कपड़ों की बढ़ेगी बिक्री ठंड के दस्तक के साथ ही ऊनी कपड़ों की बिक्री भी बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. शनिवार से बढ़ी एकाएक ठंड से शहर के गरम कपड़ों के व्यवसायी काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि बढ़ती ठंड से ग्राहक गर्म कपड़े खरीदने के लिए दुकानों के तरफ आयेंगे. और जबरदश्त कारोबार होगा. यहां यह बताते चले कि पिछले सीजन में शहर में कड़ाके की ठंड पड़ी थी. दिसंबर 2014 से शुरू हुई कड़ाके की ठंड फरवरी के अंत तक लोगों को इसका एहसास कराती रही. एक पखवारे से अधिक दिनों तक सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए थे.
उत्तर-पश्चिम हवाओं बढ़ायी ठंड
उत्तर-पश्चिम हवाओं बढ़ायी ठंड फलैग- शनिवार की सुबह से एक बार फिर मौसम में आया बदलावलोग चार-पांच दिनों से कर रहे थे ठंड से राहत महसूस प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) जिले भर में पिछले करीब चार-पांच दिनों से ठंड से राहत महसूस कर रहे लोगों को शनिवार को एक बार फिर से कड़ाके की ठंड सताने लगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement