15 बोतल देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

15 बोतल देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार पुसौली. चेनारी बस स्टैंड के समीप कुदरा पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से रखे 15 बोतल शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि कुद बाजार के ही हंसलाल पाल आरोपी है जो अवैध रूप से शराब बेचता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 7:54 PM

15 बोतल देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार पुसौली. चेनारी बस स्टैंड के समीप कुदरा पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से रखे 15 बोतल शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि कुद बाजार के ही हंसलाल पाल आरोपी है जो अवैध रूप से शराब बेचता है. ट्रक-बोलेरो की टक्कर एक की मौत, तीन घायलकुदरा कैमूर. एनएच दो के खुरमाबाद के पास शनिवार को सासाराम की ओर से आ रही बोलेरो एक ट्रक में टक्कर मार दी. इसमें बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग घायल हो गये. घटना स्थल शिवसागर थाने में होने के कारण शिवसागर थाने में मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि कुदरा के सीमावर्ती होने से सभी घायल का इलाज कुदरा पीएचसी में ही हुआ. वहीं, मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ में कराया गया. मृतक रोहतास जिले के महदेवा निवासी रघुनी चौहान बताये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version